Bangladesh Air Force attack: बांग्लादेश के कॉक्स बाजार जिले में स्थित एयरफोर्स बेस पर सोमवार (24 फरवरी) को अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बांग्लादेश सशस्त्र बलों के जनसंपर्क विभाग (ISPR) के अनुसार, बांग्लादेश एयरफोर्स स्थिती को कंट्रोल करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
क्यों हुआ हमला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला उस समय हुआ जब एयरफोर्स कर्मियों और स्थानीय निवासियों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। यह विवाद बाद में हिंसक झड़प में बदल गया, जहां स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे दोनों पक्षों के लोग घायल हुए।
Bangladesh | "A group of miscreants launched a sudden attack on the Air Force Base near Samiti Para in Cox's Bazar. The Bangladesh Air Force is taking necessary actions in response, said a notification by the Inter-Services Public Relations (ISPR)," reports Dhaka Tribune. pic.twitter.com/DSnOasqYab
— ANI (@ANI) February 24, 2025
स्थानीय व्यापारी की मौत
घटना के दौरान 30 वर्षीय एक स्थानीय व्यापारी की मौत हो गई। कॉक्स बाजार सदर अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर साबुकतागिन महमूद शोहेल के अनुसार, मृतक को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया। उनके सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट थी। डॉक्टरों के मुताबिक, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा।
जांच के आदेश
कॉक्स बाजार के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद सलाहुद्दीन ने बयान जारी कर कहा कि इस घटना की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बांग्लादेश एयरफोर्स ने बयान में कहा कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।