Bangladesh Election: बांग्लादेश में रविवार सुबह आम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई। इस चुनाव का बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) समेत कई अन्य विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं। चुनाव वापस लेने की मांग कर रही हैं। हालांकि, चुनाव वापस नहीं लिया गया। चुनाव से एक दिन पहले देश भर में हिंसा की घटनाएं सामने आई। 10 जिलों में जमकर तोड़फोड़ की गई। 17 मतदान केंद्रों को आग के हवाले कर दिया। इन सबके बीच रविवार सुबह वोटिंग शुरू हो गई।
चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष: शेख हसीना
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बहन और बेटी के साथ ढाका सिटी कॉलेज पहुंचकर मतदान किया। यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा चुनाव का विरोध कर रही बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) आतंकवादी संगठन है। शेख हसीना ने कहा कि मैं देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाए रखना चाहती हूं। शेख हसीना ने जनता से वोट डालने का आग्रह किया। भरोसा दिलाया कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष तरीके से कराए जा रहे हैं। हसीना ने कहा, मेरा पूरा प्रयास है कि देश में लोकतंत्र कायम रहे। देश में हमने 2009 से 2023 तक लाेकतांत्रिक ढंग से देश चलाया है। अगर अवामी लीग फिर से सत्ता में लौटती है तो ही देश का विकास हो पाएगा।
शेख हसीना ने की भारत की तारीफ
शेख हसीना ने कहा कि भारत जैसा दोस्त होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि भारत ने हमारी बहुत मदद मदद की। भारत हमारा भरोसेमंद दोस्त है। मुक्ति संग्राम के दौरान भी भारत ने हमारी मदद की थी। 1975 के बाद हमने अपना पूरा परिवार खो दिया। ऐसे में भारत हमारी मदद के लिए आगे आया। मुझे और मेरे बहनों को शरण दी। इसलिए भारत के लोगों को मेरी ओर से शुभकामनाएं।
#WATCH | Dhaka: As Bangladesh goes to poll for the 2024 general elections today, Prime Minister Sheikh Hasina says, "Our country is sovereign and independent...We have a big population. We have established people's democratic rights...I want to make sure that democracy should… pic.twitter.com/Nt48AnhEn6
— ANI (@ANI) January 7, 2024
पूरे देश में सुरक्षा चाक-चौबंद
वोटिंग को देखते हुए पूरे बांग्लादेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देश भर में बांग्लादेशी मिलिट्री की अनसार रिजर्व फोर्स के 5 लाख से ज्यादा सैनिकों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही करीब 1.75 लाख पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा में लगाया गया है। चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाबल आने जाने वाले लोगों की तलाशी ले रहे हैं। हिंसा और तोड़फोड़ की घटना को देखते हुए संवेदनशील माने जा रहे इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
एक दर्जन से ज्यादा पार्टियों ने किया बायकॉट
वोटिंग के नतीजे का ऐलान 8 जनवरी को किया जाएगा। मुख्य विपक्षी पार्टी(BNP) समेत एक दर्जन से ज्यादा विपक्षी पार्टियों ने चुनाव का बायकॉट किया है। इससे शेख हसीना की अगुवाई वाली सत्तारूढ अवामी लीग और इसके सहयोगी गठबंधन जीत की मजबूत दावेदार मानी जा रही है। अगर ऐसा होता है तो शेख हसीना पांचवी बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बन सकती है।
क्यों हो रही है तोड़फोड़ और हिंसा
बांग्लादेश चुनाव में विपक्षी पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया। इसलिए बैलट पेपर पर सिर्फ सत्तारूढ़ और इसकी गठबंधन पार्टियों के प्रत्याशियों का ही नाम और निशान मौजूद है। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों का नाम भी बैलट पेपर पर दर्ज है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि शेख हसीना के होते हुए चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र ढंग से नहीं हो सकता। इसी बात को लेकर विपक्षी पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। उनके समर्थक तोड़फोड़ और हिंसा कर रहे हैं।
तीन भारतीय पर्यवेक्षक निगरानी में
बांग्लादेश में कुल 300 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है। देश भर में 42000 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं।27 पार्टियों ने अपने 1500 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। चुनाव की निगरानी के लिए तीन भारतीय पर्यवेक्षकों को बुलाया गया है। इसके साथ ही 100 से अधिक पर्यवेक्षक भी चुनाव की निगरानी में लगे हैं।
चुनाव से पहले इन जगहों पर हुई आगजनी और हिंसा :
- नेट्रोकोना के केंदुआ उपजिला में चार मतदान केंद्रों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया
- गाजीपुर -3 के की प्रत्याशी रुमाना अली के शिविर को आग लगा दी गई।
- चुनाव से पहले बांग्लादेश में कई जगहों पर आगजनी और हिंसा की घटनाएं हुईं
- मौलवीबाजार के चंडीघाट संघ में मतदान केंद्र बनाए गए एक सरकारी स्कूल में आ लगा दी गई।
- नामांकित अवामी लीग के उम्मीदवारों के चुनाव शिविरों को आग लगा दी गई।
- चट्टोगांव में एक मतदान केंद्र और एक पिकअप वैन में आग लगा दी गई
- चटगांव के खुल्शी और बंदर इलाकों में तीन मतदान केंद्रों को आग के हवाले कर दिया गया।
- गाजीपुर-2 के प्रत्याशी मोहम्मद जाहिद अहसन रसेल के शिविर को आग के हवाले कर दिया गया।
- शेख सुंदर मास्टरपारा प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र में घुसकर उपद्रवियों ने आगजनी की
- मैमनसिंह में एक मतदान केंद्र में आगजनी के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया।
- जहां फेनी और राजशाही में पांच मतदान केंद्रों को आग के हवाले कर दिया गया।
- हबीगंज में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में आगजनी की गई, सारा सामान जलकर खाक हुआ।
- गाजीपुर जिले में दो मतदान केंद्रों को आग के हवाले कर दिया।
- टेलीपारा में टीएन आइडियल हाई स्कूल को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया।
- सुनामगंज में एक मतदान केंद्र को शरारती तत्वों ने आग लगा दी।
- लालमोनिरहाट के हतिबंधा उपजिला में एक मतदान केंद्र पर आगजनी हुई।