Israel Attacks Gaza: इजरायल ने गाजा पर फिर हमला बोला दिया है। इजरायल वायुसेना ने गाजा पट्टी, दक्षिणी लेबनान और दक्षिणी सीरिया सहित हमास के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए। हमलों में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 300 से ज्यादा घायल हैं। 19 जनवरी को इजरायल -हमास में शुरू हुए सीजफायर के बाद इजराइल का गाजा में यह सबसे बड़ा हमला है।
सीजफायर का उल्लंघन: हमास
बता दें कि मंगलवार (18 मार्च) की सुबह इजरायल ने गाजा पट्टी, दक्षिणी लेबनान और दक्षिणी सीरिया में हवाई हमले किए। 44 फिलिस्तीनियों की मौत हुई। इसके बाद फिर हमले शुरू कर दिए। हमले के बाद हमास भड़क गया है। हमास ने इजरायली हवाई हमलों को सीजफायर का उल्लंघन बताया है। हमास ने धमकी दी है कि इजरायल के इस कदम से उसके बंधक खतरे में पड़ गए हैं। हमास ने कहा कि इजराइल ने बिना किसी उकसावे के हमले किए हैं।
सबसे बड़ा हमला
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इजरायल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हवाई हमले शुरू किए। युद्ध विराम लागू होने के बाद यह हमास के ठिकानों पर सबसे भारी हमला है। हमलों में अब तक 232 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
आतंकवादियों को बना रहे निशाना
इजरायली सेना ने टेलीग्राम पर पोस्ट कर कहा कि गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले कर रहे हैं। वह हमले की योजना बना रहे आतंकवादियों को निशाना बना रही थी। स्थानीय डॉक्टरों ने बताया कि आम लोग, बच्चे और महिलाएं इन हमलों का निशाना बने हैं। डॉक्टरों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मध्य गाजा के दीर अल-बलाह में तीन घरों, गाजा शहर में एक इमारत और खान यूनिस और राफा में ठिकानों पर बम गिराए गए।
इसे भी पढ़ें: गाजा युद्धविराम समझौता: हमास आज 4 इजरायली बंधकों के लौटाएगा शव, जानिए कैसे हुई थी 'बिबास फैमिली' की मौत
इसलिए कराए हमले
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने यह हमले इसलिए कराए क्योंकि सीजफायर पर हो रही बातचीत आगे नहीं बढ़ रही थी। नेतन्याहू कई बार फिर से जंग शुरू करने की धमकी दे चुके हैं।
भोजन, दवाइयों और अन्य सप्लाई पर रोक
बता दें कि इजरायल ने पिछले दो हफ्तों से गाजा में भोजन, दवाइयों, ईंधन और अन्य सप्लाई को रोक दिया है और मांग की है कि हमास संघर्षविराम समझौते में बदलाव स्वीकार करे।
सीजफायर का पहला फेज खत्म
बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते के बाद 19 जनवरी से सीजफायर लागू हुआ। तीन चरणों वाले युद्धविराम को बनाए रखने के तरीके पर असहमति है। इस दौरान फैसला लिया गया था कि दोनों तरफ से लड़ाई बंद हो जाएगी। सीजफायर का पहला फेज 1 मार्च को खत्म होने के बाद अब फिर से हिंसा शुरू हो गई है। इजराइल ने हमास के खिलाफ सैन्य बल बढ़ाने की भी बात कही है।