Narendra Modi Podcast video: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (16 मार्च) को अमेरिकन AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ 3 घंटे का पॉडकास्ट (इंटरव्यू) रिलीज किया। PM मोदी ने पॉडकास्ट में हिंदुस्तान, पाकिस्तान, चीन, अमेरिका, अंतरराष्ट्रीय राजनीति, गुजरात दंगा, RSS, खेल और निजी जीवन से जुड़े कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। PM मोदी ने खुद के बारे में बहुत कुछ बताया। आइए देखें प्रधानमंत्री का पूरा वीडियो...।
A wonderful conversation with @lexfridman, covering a wide range of subjects. Do watch! https://t.co/G9pKE2RJqh
— Narendra Modi (@narendramodi) March 16, 2025
निराशावाद और नकारात्मकता मेरे सॉफ्टवेयर में नहीं
मोदी ने कहा कि-मैं स्वभाव से ही आशावादी व्यक्ति हूं। निराशावाद और नकारात्मकता मेरे सॉफ्टवेयर में नहीं है। बचपन में मेरे घर में कोई खिड़की भी नहीं थी। हमने कभी गरीबी का बोझ फील नहीं किया। मेरे मामा ने मुझे कैनवास के जूते खरीदकर दिए थे। उस पर दाग लग जाते थे। स्कूल से चॉक के टुकड़े लाकर उन्हें घोलकर सफेद जूतों पर पॉलिश कर लेता था।
लोटे में गर्म पानी डालकर प्रेस करता था
मुझे कपड़े ढंग से पहनने की आदत है। हमारे पास प्रेस कराने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। मैं तांबे के लोटे में गर्म पानी करके उसे चिमटे से पकड़कर कपड़ों में प्रेस कर लेता था।
पहला वन मोदी है और दूसरा वन ईश्वर है
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैं कभी अकेलापन महसूस नहीं करता हूं। क्योंकि मैं हमेशा 1+1 की थ्योरी को मानता हूं। ये थ्योरी मेरा सात्विक समर्थन करती है। कोई पूछेगा कि यह 1+1 क्या है। इसमें पहला वन मोदी है और दूसरा वन ईश्वर है। मैं अकेला कभी नहीं होता, वो हमेशा मेरे साथ रहता है। मैं हमेशा उसी भाव से काम करता हूं। नर सेवा ही नारायण सेवा है।
पाकिस्तान से धोखा मिला
नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि वहां (इस्लामाबाद) से हमेशा धोखा ही मिला। PM मोदी ने आगे कहा कि शपथ समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलाया। शांति की हर कोशिश के बदले दुश्मनी ही मिली। पाकिस्तान के लोग शांति चाहते हैं। हम आशा करते हैं कि पाकिस्तान को एक दिन सद्बुद्धि आएगी और वह शांति का रास्ता अपनाएगा।
RSS ने देश के लिए जीना सिखाया
PM मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर कहा-आरएसएस ने देश के लिए जीना सिखाया। RSS में हमें जो मूल्य सिखाया गया, उनमें से एक यह था कि आप जो भी करें, उसे उद्देश्यपूर्ण तरीके से करें। आप पढ़ाई करते हैं, तो राष्ट्र के लिए योगदान देने के लिए पर्याप्त सीखने के लक्ष्य के साथ पढ़ाई करें। आप व्यायाम करते हैं, तो राष्ट्र की सेवा करने के लिए अपने शरीर को मजबूत बनाने के उद्देश्य से करें। यही हमें सिखाया गया था।
हिंदुस्तान आंख में आंख मिलाकर बात करेगा
प्रधानमंत्री मोदी ने मेरे लिए मेरा देश सबसे पहले है। मोदी ने कि कहा कि 2014 में मैंने एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत अब न आंख झुकाकर बात करेगा। न आंख उठाकर बात करेगा। अब हिंदुस्तान आंख में आंख मिलाकर बात करेगा।
ट्रंप साहसी हैं
महात्मा गांधी सिर्फ 20वीं सदी नहीं हर सदी के महान नेता हैं। जहां तक मोदी का सवाल है मेरे पास एक दायित्व है। लेकिन दायित्व इतना बड़ा नहीं है जितना देश बड़ा है। मेरी ताकत मोदी नहीं, 140 करोड़ देशवासी हैं। मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चर्चा करने पर कहा कि ट्रंप साहसी हैं, वह अपने फैसले खुद लेते हैं। ह्यूस्टन में एक प्रोग्राम था हाउडी मोदी।