Kazakhstan Plane crash viral video:कजाकिस्तान में हुए विमान हादसे के बाद सोशल मीडिया पर हादसे का नया वीडियो सामने आया है। एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि विमान कैसे जमीन से टकराया। विमान जमीन पर गिरते ही आग लिपटों में घिर गया। वहीं, एक दूसरे वीडियो में बचावकर्मी दुर्घटनाग्रस्त विमान के टुकड़ों के पास खड़े नजर आ रहे हैं।
करीब 42 लोगों की मौत की आशंका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बचाव दल के सदस्य अभी भी जीवित यात्रियों की तलाश में जुटे हैं। क्रैश होने के बाद प्लेन टुकड़ों में बंट गया। कई पैसेंजर्स प्लेन के मलबे में फंस गए। करीब 42 लोगों की मौत होने की बात सामने आई है, वहीं 6 लोगों को जिंदा रेस्क्यू किया गया है।
BREAKING: Passenger plane crashes near Aktau Airport in Kazakhstan pic.twitter.com/M2DtYe6nZU
— BNO News (@BNONews) December 25, 2024
खराब मौसम और तकनीकी गड़बड़ी बनीं हादसे की वजह
विशेषज्ञों का मानना है कि खराब मौसम और तकनीकी खामियों की वजह से यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि धुंध की वजह से पायलट की विजिबिलिटी कम हो गई, जिसकी वजह से वह विमान पर काबू नहीं रख पाया। हालांकि, कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा है कि हादसे की विस्तृत जांच जारी है। आधिकारिक रिपोर्ट आने के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।
रूस जा रहा था विमान, बीच रास्ते में हुआ हादसा
अजरबैजान एयरलाइंस का यह विमान बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रोजनी जा रहा था। ग्रोजनी में घने कोहरे के कारण विमान का रूट बदलकर कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर की ओर मोड़ दिया गया। लेकिन इसी दौरान विमान क्रैश हो गया। विमान में 105 यात्री और पांच क्रू सदस्य सवार थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छह लोग जीवित बचे हैं, जबकि 42 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है।
‼️ Moment of Impact: Azerbaijan Airlines Plane Crashes Down in Kazakhstan https://t.co/fboGoV786t pic.twitter.com/jIDp4G8MvP
— RT_India (@RT_India_news) December 25, 2024
अक्ताऊ में हुआ हादसा, बचाव कार्य जारी
हादसा कजाकिस्तान के अक्ताऊ हवाई अड्डे के पास हुआ। मौके पर मौजूद बचाव दल ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। जीवित बचे यात्रियों को निकालने के लिए अभियान तेज कर दिया गया। हालांकि, आग की लपटों और मलबे के कारण लोगों को प्लेन के मलबे से निकालने में दिक्कतें हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हादसे का मंजर
वायरल वीडियो में विमान को गिरते हुए और जलते हुए देखा गया। कुछ वीडियो में घटनास्थल पर पहुंचे बचावकर्मी दिखे। लोग सोशल मीडिया पर हादसे पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं।