Logo
PM Modi US visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को आधिकारिक दौरे पर अमेरिका जाएंगे। यह पीएम मोदी का अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बाद पहला दौरा होगा।

PM Modi US visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को आधिकारिक दौरे पर अमेरिका जाएंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी। विदेश सचिव विक्रांत मिस्री ने शुक्रवार (7 फरवरी) को प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे का शेड्यूल जारी किया। यह पीएम मोदी का अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बाद पहला दौरा होगा।

ट्रंप ने पीएम मोदी को किया था आमंत्रित
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कुछ दिनों पहले ही पुष्टि की थी कि डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को वाशिंगटन आमंत्रित किया है। ट्रंप ने पिछले महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "मैंने पीएम मोदी से लंबी बातचीत की और उन्होंने अगले महीने, संभवतः फरवरी में व्हाइट हाउस आने की सहमति दी है।"

पीएम मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर हुई थी बात
27 जनवरी को पीएम मोदी और ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें वैश्विक शांति, सुरक्षा, व्यापार और रक्षा सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने कहा, "भारत और अमेरिका के बीच एक मजबूत और विश्वसनीय साझेदारी है। हम अपने लोगों की भलाई और वैश्विक शांति के लिए मिलकर काम करेंगे।"

भारत-अमेरिका संबंधों में आएगी मजबूती
यह दौरा दोनों देशों के बीच व्यापार, टेक्नोलॉजी, रक्षा और वैश्विक रणनीति के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मोदी और ट्रंप की यह मुलाकात अमेरिका-भारत संबंधों को और मजबूती दे सकती है।

अमेरिका से पहले फ्रांस जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी अमेरिका का दौरा करने से पहले राष्ट्रपति राष्ट्रपति मैक्रों के बुलावे पर फ्रांस दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 12 फरवरी तक फ्रांस में रहेंगे, जहां वे 11 फरवरी को पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ AI (Artificial Intelligence) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें- राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भेजा न्योता, विदेश मंत्रालय ने जारी किया शेड्यूल

jindal steel jindal logo
5379487