Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके साथी बुच विल्मोर की धरती पर वापसी होने वाली है। दोनों लोग कुछ हफ्तों के लिए अंतरिक्ष पर गए थे, लेकिन कैप्सूल में तकनीकी खराबी के चलते वापसी नहीं हो पाई और पिछले 9 माह से दोनों लोग अंतरिक्ष यात्री स्पेशल स्टेशन में हैं। उम्मीद है कि 19 मार्च को वह लोग पृथ्वी पर लौट आएंगे। हैं। 

मस्क बोले-6 माह पूर्व हो सकती थी वापसी 
टेस्ला के CEO एलन मस्क ने भी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी को लेकर बड़ा दावा किया है। एक्स में एक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा-स्पेसएक्स 6 माह पहले ड्रैगन भेजकर उन्हें वापस ला सकता था, लेकिन बाइडेन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। राष्ट्रपति ट्रम्प ने उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने को कहा है। हम कोशिश भी कर रहे हैं। 

बुच विल्मोर ने कहा-एलन मस्क पर भरोसा 
बुच विल्मोर ने इस बात से इनकार किया था कि सियासत ने उनकी वापसी में कोई बाधा पहुंचाई है। हालांकि, एक सवाल के जवाब में उन्होंने अपना रुख बदला और कहा, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि एलन मस्क जो कहते हैं, वह तथ्यात्मक है। मैं उन पर विश्वास करता हूं। 

जून में लॉन्च हुआ था बोइंग कैप्सूल 
स्पेसएक्स कैप्सूल में बदलाव के कारण अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी कुछ सप्ताह टल गई है। पिछले साल जून में बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल को लॉन्च किया गया था, जिसमें अंतरिक्ष यात्रियों को कुछ ही सप्ताह में वापस लाने की योजना थी। लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण इसे बहुत खतरनाक माना गया और अंततः इसे बिना किसी यात्री के पृथ्वी पर वापस भेजा गया।

अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की नई योजना
अब, नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स अगले सप्ताह तक अपने प्रतिस्थापनों के अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद वह इस माह के अंत तक पृथ्वी के लिए प्रस्थान कर सकते हैं।

स्पेसएक्स और ट्रंप का बयान
स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी नवरी में कहा था कि वह अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में तेजी लाना चाहते हैं। उन्होंने इसमें हुई देरी के लिए बाइडेन सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। 

क्या होगा आगे?
अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए स्पेसएक्स कैप्सूल में आवश्यक बदलाव किए गए हैं। जैसे ही नए क्रू सदस्य अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचेंगे, वर्तमान अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापसी के लिए यात्रा शुरू कर देंगे।