Logo
South Korea bomb Blast: साउथ कोरिया के पोचियोन शहर में गुरुवार (6 मार्च) सुबह 10 बजे सैन्य अभ्यास के दौरान सेना के फाइटर जेट ने अपने ही नागरिकों पर 8 बम गिरा दिए। 15 लोग घायल हो गए हैं।

South Korea bomb Blast: साउथ कोरिया में बम ब्लास्ट से 15 लोग घायल हो गए। गुरुवार सुबह हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। वायुसेना ने बताया, साउथ कोरियिन फाइटर जेट ने मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान गलती से यह बम गिराए हैं। 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

पोचियोन में सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा 
वायुसेना के मुताबिक, घटना गुरुवार (6 मार्च) सुबह 10 बजे की है। फाइटर प्लेन से छोड़े गए 8 बमों में से सिर्फ एक ही फटा। शेष बम डिस्पोज करने की प्रक्रिया सुरक्षा अधिकारी जुटे हुए हैं। उत्तर कोरिया की सीमा के पास पोचियोन शहर में सैन्य अभ्यास के दौरान हुई इस घटना में एक चर्च और मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। 

वायुसेना ने मांगी माफी, मुआवजे का ऐलान 
लड़ाकू विमान KF-16 ने गलती से पोचेन शहर के रिहायशी इलाके पर आठ MK-82 बम गिराए हैं। वायुसेना ने इस घटना के लिए माफी मांगी है। साथ ही जांच के निर्देश दिए हैं। कहा, प्रभावित परिवारों को वह मुआवजा देगी। साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले शिफ्ट कराया। 

undefined
South Korea bomb Blast

अचानक धमका हुआ और अचेत हो गया
बम ब्लास्ट में घायल 60 वर्षीय शख्स ने बताया, वह गाड़ी ड्राइव कर रहा था, तभी अचानक धमाके की आवाज हुई और वह अचेत हो गया। जब आंख खुलीं तो मैं एम्बुलेंस में था। गर्दन में बम का छर्रा लगा है। फिलहाल, हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

jindal steel jindal logo
5379487