S Jaishankar London Visit: विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। लंदन में एक खालिस्तान समर्थक चरमपंथी ने पुलिस के सामने उनकी कार की ओर दौड़कर पहुंचा और राष्ट्रीय ध्वज फाड़ दिया। लंदन में यह घटना उस समय हुई, जब वह खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों के एक समूह से चर्चा के लिए चैथम हाउस पहुंचे थे।
मीटिंग के बाद चैथम हाउस के बाहर हुई इस घटना का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति आक्रामक तरीके से एस जयशंकर के काफिले की ओर भागता दिख रहा है। पुलिस अधिकारियों के सामने ही उसने भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फाड़ दिया। इस दौरान समूह के अन्य लोग दूर से नारे लगा रहे थे।
🚨 Breaking: In London, a Khalistan protester tries to assault EAM S Jaishankar and shreds the Indian flag | Watch the video. pic.twitter.com/HRGcMAgDGt
— Indian InSight (@IndianInsight_) March 6, 2025
झंडे लहराकर नारेबाजी की
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी सहित उसके अन्य चरमपंथी साथियों को उठा ले गई। एक अन्य वीडियो में खालिस्तान समर्थक चरमपंथियों का समूह चैथम हाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं। वह लोग झंडे लहराते और खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते देखे गए।
#WATCH | London, UK | Pro-Khalistan supporters staged a protest outside the venue where EAM Dr S Jaishankar participated in a discussion held by Chatham House pic.twitter.com/ISVMZa3DdT
— ANI (@ANI) March 6, 2025
ब्रिटेन के विदेश सचिव से द्विपक्षीय वार्ता
विदेश मंत्री एस जयशंकर यूनाइटेड किंगडम (यूके) की आधिकारिक यात्रा पर हैं। 5 मार्च को उन्होंने चेवनिंग हाउस में ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से रणनीतिक समन्वय, राजनीतिक सहयोग, व्यापार वार्ता, शिक्षा, प्रौद्योगिकी सहित अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर लंबी लंबी चर्चा की। इसके बाद निर्धारित चर्चा के लिए चैथम हाउस पहुंचे।