Logo
अमेरिका में तीन फिलिस्तीनी छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। एक शख्स ने उन पर वर्मोंट यूनिवर्सिटी (University of Vermont) के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में तीनों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

3 Palestinian students Shot Dead:  अमेरिका में तीन फिलिस्तीनी छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। एक हमलावर ने उन पर वर्मोंट यूनिवर्सिटी (University of Vermont) के पास ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में तीनों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना वर्मोंट के बर्लिंगटन में हुई है। कहा जा रहा है कि जिस समय छात्रों पर हमला हुआ। उस समय वह स्ट्रीट पर टहल रहे थे। वहीं घटना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि पुलिस और संघीय एजेंटों ने रविवार को उस बंदूकधारी की तलाश की, जिसने वर्मोंट के बर्लिंगटन में फिलिस्तीनी मूल के तीन कॉलेज छात्रों को गोली मारकर घायल कर दिया था। जांचकर्ताओं को संदेह है कि यह नफरत से प्रेरित अपराध था।

फिलिस्तीनी छात्रों को गोली मारकर फरार हुआ आरोपी 

बर्लिंगटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि पिस्तौल से एक व्यक्ति ने शनिवार शाम वर्मोंट विश्वविद्यालय के पास सड़क पर तीन पीड़ितों को गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गया वहीं पुलिस का कहना है कि दो पीड़ित अमेरिकी नागरिक हैं और तीसरा कानूनी रूप से अमेरिकी निवासी है। सभी छात्र 20 साल के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि हमले के समय दो लोगों ने मध्य पूर्वी पोशाक का पारंपरिक काला और सफेद चेकदार दुपट्टा केफियेह पहना हुआ था।

अरबी बोल रहे थे फिलिस्तीनी छात्र

इंस्टीट्यूट फॉर मिडिल ईस्ट अंडरस्टैंडिंग की मानें, तो जब छात्रों पर हमला किया गया तो पीड़ित अरबी बोल रहे थे, जिसमें यह भी कहा गया कि हमलावर ने तीन लोगों पर तब गोलियां चलाईं जब उन्होंने उन पर चिल्लाना और उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि उसने बिना कुछ कहे चार गोलियां चला दी। इससे फिलिस्तीनी छात्र घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। 

इजरायल और गाजा युद्ध के बीच अमेरिका में हुई फायरिंग की घटना 

बता दें कि यह फायरिंग की घटना 7 अक्टूबर से इजरायल और गाजा के बीच चल रहे युद्ध के बीच हुई है। जब से यह युद्ध चल रहा है तब से अमेरिका में इस्लाम विरोधी और यहूदी विरोधी घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।  

jindal steel jindal logo
5379487