Logo
US-Iran Nuclear Deal Controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार (30 मार्च) को ईरान पर बम बरसाने और टैरिफ लगाने की धमकी दी। US राष्ट्रपति की धमकी के बाद ईरानी सेना ने कमरकस ली।

US-Iran Nuclear Deal Controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार (30 मार्च) को ईरान पर बम बरसाने और टैरिफ लगाने की धमकी दी। US राष्ट्रपति की धमकी के बाद ईरानी सेना ने कमरकस ली। ट्रम्प को जवाब देने के लिए ईरान ने मिसाइलें भी तैयार कर लीं। तेहरान टाइम्स ने 'X' पर लिखा-'पैंडोरा बॉक्स खोलने से अमेरिकी सरकार और उसके सहयोगियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ईरानी राष्ट्रपति ने ठुकराया ट्रम्प का प्रस्ताव 
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रम्प ने पिछले हफ्ते न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर ईरान को सीधी बातचीत करने के लिए चिट्ठी लिखी थी। ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान ट्रम्प के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि वह अमेरिका के साथ सीधे तौर पर कोई समझौता नहीं करेगा। 

ऐसी बमबारी होगी, जो कभी नहीं देखी 
डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को धमकी दी। ट्रम्प ने रविवार(30 मार्च) को NBC न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर अगर वे (ईरान) कोई डील नहीं करते हैं तो बमबारी होगी। यह ऐसी बमबारी होगी, जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं देखी होगी। ट्रम्प ने यह भी कहा कि ईरान के पास एक मौका है, अगर वे ऐसा नहीं करते तो मैं उनपर 4 साल पहले की तरह सेकेंडरी टैरिफ लगाऊंगा।   

अंडर ग्राउंड मिसाइल तैयार 
ट्रंप ने रूस और ईरान दोनों पर सेकेंडरी टैरिफ लगाने की भी धमकी दी है। यह एक ऐसा टैरिफ है जो किसी देश के सामान खरीदने वालों को प्रभावित करते हैं। ट्रम्प की धमकी के बाद ईरान की सेना ने हमले की स्थिति में जवाब देने के लिए मिसाइलों को तैयार कर लिया है। तेहरान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में अंडर ग्राउंड फैसिलिटी में मौजूद मिसाइलें लॉन्च के लिए तैयार हैं। मिसाइलें अंडर ग्राउंड फैसिलिटी हमलों का सामना करने के लिए डिजाइन की गई हैं।  

5379487