Logo
Vladimir Putin car blast video: रूस की राजधानी मास्को में रविवार (30 मार्च) को बड़ी घटना हो गई। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के काफिले की कार में ब्लास्ट हुआ। देखते ही देखते 3 करोड़ की कार जलकर खाक हो गई।

Vladimir Putin car blast video: रूस की राजधानी मास्को में रविवार (30 मार्च) को बड़ी घटना हो गई। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के काफिले की कार में ब्लास्ट हुआ। खुफिया एजेंसी FSB मुख्यालय के बाहर विस्फोट होते ही हड़कंप मच गया। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई। धमाके के बाद पुतिन की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय में चिंताएं बढ़ गई हैं। कार में हुआ विस्फोट हत्या की साजिश थी या सिर्फ एक हादसा? जांच के बाद ही तस्वीर साफ होगा। ब्लास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वीडियो वायरल
लुब्यंका में FSB गुप्त सेवा मुख्यालय के बाहर हुए धमाके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी कार लिमोजन में अचानक विस्फोट  हुआ। आग इंजन से शुरू हुई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी चपेट में आ गई। लिमोजिन में आग लगते ही आस-पास के बार से कर्मचारी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि वह बस देखते रहे। 

3 करोड़ की कार खाक 
विस्फोट के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। अभी तक, यह स्पष्ट नहीं है कि घटना के समय कार के अंदर कौन था। बता दें कि  यह एक लग्जरी लिमोजिन कार थी। कार की कीमत 3 करोड़ रुपए है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने इस धमाके के बाद सीवर की तलाशी और अपने गार्ड्स की जांच के आदेश दिए हैं।

जानिए कार की खासियात 
रूसी राष्ट्रपति पुतिन जिस कार में चलते हैं उसका नाम अरुस सीनेट लिमोज़िन है। कार रूसी सुपर-लक्ज़री सेडान है। आम कारों से बिल्कुल अलग है। कार हाईटेक सेफ्टी मेजर्स को फॉलो करती है। बुलेटप्रूफ बॉडी, आधुनिक ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और पैसेंजर सेफ्टी डिवाइसेज कार में लगा होता है। कार में बैठे शख्स को खरनाक बम धमाकों और गोलियों की बौछार से बचाना होता है। कार की टॉप स्पीड 250 किमी घंटा है। गाड़ी के फ्यूल टैंक की कपैसिटी 100 लीटर है।  कीमत 3 से 5 करोड़ रुपये के बीच है। 

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की थी भविष्यवाणी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की तबीयत बिगड़ रही है। वह जल्द ही मर जाएंगे। जेलेंस्की की यह भविष्यवाणी बुधवार को एक इंटरव्यू के दौरान सामने आई थी। जेलेंस्की ने यूरोविजन न्यूज को दिए साक्षात्कार के दौरान कहा कि पुतिन जल्द ही मर जाएंगे।  'युद्ध भी जल्द समाप्त हो जाएगा।  

5379487