Logo
Donald Trump praised PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सर्वाधिक टैरिफ़ लगाने वाला देश बताया है। कहा, नरेंद्र मोदी बहुत होशियार प्रधानमंत्री और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारी बातचीत अच्छी रही। भारत-अमेरिका के बीच सब अच्छा चलेगा। 

Donald Trump praised PM Modi: भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद के बीच यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। शुक्रवार (28 मार्च) को व्हाइट हाउस में मीडिया से चर्चा के दौरान ट्रंप ने कहा, मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। उम्मीद है कि हमारी टैरिफ वार्ता सफल होगी। 

दरअसल, यह पहला मौका नहीं, जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। पिछले दिनों पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर थे, तभी ट्रंप ने उन्हें महान नेता और खुद से बेहतर वार्ताकार बताया था। 

ट्रंप की टिप्पणी के मायने 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी कई मायनों में महत्वपूर्ण है। 2 अप्रैल से उन्होंने भारत में परस्पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर रखा है। भारत की उच्च टैरिफ नीति की आलोचना भी वह करते रहते हैं, लेकिन उनके वर्तमान बयान भारत के प्रति सकारात्मक रवैये को दर्शाते हैं। 

सर्वाधिक टैरिफ़ लगाने वाले देश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, भारत दुनिया में सर्वाधिक टैरिफ़ लगाने वाले देशों में शामिल है। इस मामले में वह क्रूर और बहुत होशियार हैं। पीएम मोदी मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच सब कुछ बहुत अच्छा चलेगा। 

भारत के पास  बेहतरीन प्रधानमंत्री
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के वाशिंगटन डीसी दौरे का जिक्र करते हुए कहा, भारत के पास  बेहतरीन प्रधानमंत्री है। फरवरी में हमारे साथ द्विपक्षीय चर्चा हुई थी। टैरिफ मामले में सकारात्मक रिजल्ट सामने आएंगे। 

5379487