Shani Gochar 2025 Impact On Zodiac Sign: नवग्रहों में से एक शनिदेव को कर्मफलदाता की उपाधि दी गई है। व्यक्ति को उसके कर्मों के हिसाब से फल देने वाले शनिदेव महाराज अन्य की तुलना में सबसे धीमी गति से चलते है। यही कारण है कि, उनका प्रभाव लोगों के जीवन में सबसे अधिक समय तक बना रहता है। शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से भी हर कोई बचा रहना चाहता है, लेकिन जीवन में एक न एक बार हर किसी को यह झेलनी ही पड़ती है।
शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती का प्रभाव व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक, तीनों ही तरह से प्रभावित करता है। इन सब की वजह से जातकों को कई कष्ट झेलने होते है। ज्योतिष के अनुसार, शनिदेव 29 मार्च 2025 को मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ कुछ राशियों पर चल रही साढ़ेसाती समाप्त होगी और कुछ पर इसकी शुरुआत होगी। चलिए जानते है शनिदेव के मीन राशि में आने से किस पर लगेगी साढ़ेसाती और किसे मिलेगी मुक्ति -
इन जातकों पर खत्म होगा साढ़ेसाती का प्रभाव
ज्योतिष के मुताबिक, 29 मार्च 2025 को शनिदेव के मीन राशि में प्रवेश करते ही मकर राशि पर से साढ़ेसाती का प्रभाव पूरी तरह समापत हो जाएगा। साथ ही कर्क और वृश्चिक राशि के जातक शनि की ढैय्या के प्रभाव से मुक्त होंगे।
इन राशि वालों पर रहेगा साढ़ेसाती का प्रभाव
ज्योतिष के मुताबिक, शनि के मीन राशि में आते ही कुंभ, मीन और मेष राशि के जातक साढ़ेसाती का प्रभाव झेलेंगे। मीन राशि के लोगों पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण, कुंभ राशि वालों पर अंतिम चरण और मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती के प्रथम चरण की शुरुआत हो जायेगी।
इन राशि वालों पर शुरू होगी शनि की ढैय्या
शनिदेव का 29 मार्च 2025 को मीन राशि में प्रवेश होते ही सिंह और धनु राशि वालों पर शनि की ढैय्या का प्रभाव होने लगेगा। इसकी वजह से इन राशियों के जातकों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। साथ ही मानसिक तनाव भी होगा। ...और वैवाहिक जीवन में परेशानियां बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।