Logo
Papmochani Ekadashi Vrat 2025 Date Shubh Yoga And Shubh Muhurat: चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को सनातन धर्म में विशेष महत्व दिया गया है। इसे 'पापमोचनी एकादशी' भी कहा जाता है। इस दिन भगवान लक्ष्मी नारायण की विधिवत पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। चलिए जानते है पापमोचनी एकादशी डेट, शुभ मुहूर्त, शुभ योग और पूजा विधि-

Papmochani Ekadashi Vrat 2025 Date Shubh Yoga And Shubh Muhurat: अभी फाल्गुन का महीना चल रहा है, जो हिंदी महीनों में सबसे अंतिम होता है। इसके पश्चात हिंदी नववर्ष की शुरुआत होगी, जोकि चैत्र माह से मानी जाती है। चैत्र माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को सनातन धर्म में विशेष महत्व दिया गया है। इसे 'पापमोचनी एकादशी' भी कहा जाता है। इस दिन भगवान लक्ष्मी नारायण की विधिवत पूजा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। 

पापमोचनी एकादशी का महत्व 
(Papmochani Ekadashi Ka Mahatav)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पापमोचनी एकादशी के दिन लक्ष्मी नारायण की पूजा करनी चाहिए। कहा जाता है कि, इससे साधक के जीवन में चल रहे सभी कष्ट दूर हो जाते है। इस दिन हर साधक को व्रत का संकल्प लेना चाहिए। चलिए जानते है पापमोचनी एकादशी डेट, शुभ मुहूर्त, शुभ योग और पूजा विधि- 

पापमोचनी एकादशी का शुभ मुहूर्त 
(Papmochani Ekadashi Shubh Muhurat)

पंचांग के मुताबिक, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पापमोचनी एकादशी तिथि की शुरुआत 25 मार्च सुबह 05 बजकर 05 मिनट पर होगी। वहीं इसका समापन 26 मार्च सुबह 03 बजकर 45 मिनट पर हो जाएगा। उदयातिथि को देखते हुए 'पापमोचनी एकादशी' व्रत 25 मार्च 2025, मंगलवार को रखा जाएगा। 

पापमोचनी एकादशी का शुभ योग 
(Papmochani Ekadashi Shubh Yoga)

पंचांग के अनुसार, पापमोचनी एकादशी पर कई शुभ योग निर्मित हो रहे है। इनमें शिव योग, सिद्ध योग और शिववास योग शामिल है। तीनों ही शुभ योगों के संयोग और श्रवण नक्षत्र के प्रभाव में भगवान लक्ष्मी-नारायण की पूजा करना शुभ रहेगा। पापमोचनी एकादशी व्रत भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि करता है। 

पापमोचनी एकादशी व्रत के पारण का समय 
(Papmochani Ekadashi Vrat Paran Timing)

ज्योतिष के मुताबिक, पापमोचनी एकादशी व्रत का पारण अगले दिन यानी 26 मार्च 2025, बुधवार यानी द्वादशी तिथि पर किया जाएगा। इसके लिए शुभ समय दोपहर 01 बजकर 41 मिनट से लेकर शाम 04 बजकर 08 मिनट का रहेगा। व्रत का पारण लक्ष्मी नारायण की पूजा और अन्न दान के साथ करें। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

5379487