Logo
Bajaj Pulsar F250: पल्सर F250 में ऐसी कई खूबियां हैं, जो पल्सर N250 में नहीं हैं। मुख्य अंतरों में पल्सर F250 का सेमी-फेयर्ड डिज़ाइन और इसके एयरोडायनामिक्स हैं।

Bajaj Pulsar F250: बजाज ऑटोमोबाइल ने भारत में अपनी लोकप्रिय पल्सर मोटरसाइकिल का नया मॉडल पेश किया है। कंपनी ने इसे 2024 बजाज पल्सर F250 नाम दिया है। नई पल्सर बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.51 लाख रुपए रखी गई है। बजाज ने इसमें कई नए फीचर्स एड किए हैं। इसके बावजूद N250 की तुलना में F250 की कीमतों में सिर्फ 1,829 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। जानिए, नई पल्सर बाइक N250 से कैसे अलग है?

नई पल्सर में क्या हुआ बड़ा बदलाव?
- मोटरसाइकिल में सबसे बड़ा बदलाव 37 मिमी डाउन फ्रंट फोर्क है, जो इसे शानदार लुक देता है। यह बेहतर फ्रंट-एंड अनुभव भी प्रदान करती है। फोर्क का डायमीटर आउटगोइंग मॉडल पर टेलीस्कोपिक यूनिट के जैसा ही मिलेगा। 
- यूएसडी फोर्क के अलावा, Pulsar N250 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इंटरवेंशन के तीन राइड मोड्स के साथ एबीएस भी मिलता है- रेन, रोड और ऑफ-रोड। बाइक के पार्ट्स को भी अपग्रेड किया गया है। इसमें बड़े पेटल डिस्क और मोटे 110-सेक्शन फ्रंट और 140-सेक्शन रियर टायर मिल रहे हैं।
- 2024 मॉडल में दूसरा बड़ा बदलाव डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो N250 में देखा जा चुका है। इसमें अलर्ट, नोटिफिकेशन, डेडिकेटेड ऐप सपोर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ढेर सारी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। 2024 Pulsar F250 डीलरशिप तक पहुंच चुकी है।

कैसे अलग हैं F250 के फीचर?
इसके अलावा, F250 में ऐसी कई खूबियां हैं, जो पल्सर N250 में नहीं हैं। मुख्य अंतरों में पल्सर F250 का सेमी-फेयर्ड डिज़ाइन और इसके एयरोडायनामिक्स हैं। इसके फिक्स्ड विंडस्क्रीन और फेयरिंग पल्सर F250 की तुलना में बहुत बड़े वाहन का अहसास कराती है। बजाज ने N250 की तरह फेयरिंग में हेडलाइट्स नहीं लगाई हैं, जैसा कि यामाहा इंडिया ने फेज़र 25 के साथ किया था। पल्सर F250 में स्पोर्टियर क्लिप-ऑन हैंडलबार मिलते हैं। जबकि F250 में यूएसबी पोर्ट, एलईडी लाइटिंग, नई इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन शामिल हैं।

इंजन खासियतें और कीमत कितनी है?
बजाज पल्सर F250 और N250 दोनों बाइक का वजन एक जैसा है। दोनों में 249.07cc, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है, जो 8,750 RPM पर 24.5 PS पावर और 6,500 RPM पर 21.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिप और असिस्ट क्लच से जुड़ा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.51 लाख रुपए है।

(मंजू कुमारी) 
 

5379487