realme P3 5G launch: रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन realme P3 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 19 मार्च को होने वाले लॉन्च से पहले ही उपलब्ध हो गया है। realme P3 5G में 6.67 इंच का FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
पावरफुल परफॉर्मेंस और गेमिंग फीचर्स
realme P3 5G भारत में पहला स्मार्टफोन है, जो Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8GB तक की RAM और 256GB तक का स्टोरेज दिया गया है। फोन में 6050mm² एयरोस्पेस-ग्रेड कूलिंग सिस्टम और BGMI जैसे गेम्स के लिए 90fps सपोर्ट भी है। GT Boost फीचर के जरिए AI मोशन कंट्रोल और AI अल्ट्रा टच कंट्रोल जैसे एन्हांसमेंट्स भी दिए गए हैं।
ड्यूल कैमरा सेटअप और IP69 रेटिंग
realme P3 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है। फोन में IP69 रेटिंग भी दी गई है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाती है। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की टाइटन बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
कीमत और उपलब्धता
realme P3 5G फोन को Space Silver, Comet Grey और Nebula Pink कलर्स में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए ₹16,999, 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए ₹17,999 और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए ₹19,999 है। फोन 19 मार्च को शाम 6 बजे से 10 बजे तक realme.com, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
लॉन्च ऑफर्स
डिवाइस पर ₹2000 का बैंक ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही realme के पुराने यूजर्स के लिए ₹500 का एक्सचेंज बोनस भी उपलब्ध है।