Numeros Motors Diplos Max electric scooter launched: न्यमेरोज मोटर्स ने अपना मल्टी-यूटिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर डिप्लोस मैक्स लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 112,199 रुपए तय की है। पर्सनल मोबिलिटी में कंपनी के लिए ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। ये कंपनी के फ्लैगशिप डिप्लोस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 kWh की कैपेसिटी का लिथियम बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 140Km की ड्राइविंग रेंज देगा।
13.9 मिलियन किलोमीटर की टेस्टिंग
डिप्लोस मैक्स को सेफ्टी, ट्रस्ट और स्टेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है। कंपनी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक व्हीकल टेस्ट में एक नया स्टैंडर्ड स्टैब्लिश करते हुए 13.9 मिलियन किलोमीटर की दूरी तय करते हुए भारत का सबसे बड़ा ईवी पायलट टेस्ट किया है। ये कई तरह के कम्यूट्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनाता है। इसकी चेसिस, बैटरी, मोटर और कंट्रोलर्स सभी को लगातार लंबे समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन, इंजीनियर और इंटिग्रेट किया गया है।
ये भी पढ़ें... सिंगल चार्ज पर 630Km दौड़ेगी ये इलेक्ट्रिक कार, दो बैटरी ऑप्शन में खरीद पाएंगे
थेफ्ट अलर्ट का फीचर भी मिलेगा
डिप्लोस मैक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेफ्टी तो डिप्लोस प्लेटफॉर्म में बेहतर स्टॉपिंग पावर के लिए डबल डिस्क ब्रेक, बेहतर विजिबिलिटी के लिए हाइ एंड परफॉर्मेंस वाली LED लाइटिंग और जियोफेंसिंग और वाहन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए हैं। जो राइडर को ओवरऑल एक सेफ राइडिंग एक्सपीरिएंस देते हैं। इसके फीचर्स इसे डेली कम्यूट और लंबी राइड्स के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन बनाते हैं। इसमें थेफ्ट अलर्ट का फीचर भी मिलता है, जो इसे ज्यादा सेफ बना देता है।
ये भी पढ़ें... कंपनी ग्राहकों के लिए शानदार रेफरल प्रोग्राम, ईवी पर पूरे 40000 रुपए का कैशबैक मिलेगा
170 डीलरशिप खोलने का लक्ष्य
वर्तमान में कंपनी 14 शहरों में काम कर रही है। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 तक 170 डीलर्स को शामिल करके अपने सेल्स एंड सर्विस नेटवर्क का विस्तार करने की प्लानिंग कर रही है। स्टेबिलिटी डिप्लोस प्लेटफॉर्म का एक और शानदार फीचर है। एक मजबूत चौकोर चेसिस और चौड़े टायर अलग अलग टेरेंस में बेहतर पकड़ में योगदान करते हैं, स्टेबिलिटी और लॉन्ग एड सुनिश्चित करते हैं। इससे ये स्कूटर अलग अलग राइडिंग कंडिशंस के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन जाता है।
(मंजू कुमारी)