Logo
Vice President Jagdeep Dhankhar: सिरसा में 5 मार्च को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आयोजित जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

Vice President Jagdeep Dhankhar: सिरसा में  5 मार्च यानी बुधवार को देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे। धनखड़ सिरसा में आयोजित जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। धनखड़ ओढां गांव में माता हरकी देवी कॉलेज में भी जाएंगे। इसके बाद उपराष्ट्रपति पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला के नाम से जेसीडी में बने म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे।

ओमप्रकाश चौटाला म्यूजियम का करेंगे उद्घाटन

उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सिरसा में प्रशासन समेत पुलिस विभाग से लेकर जेसीडी प्रबंधन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि जगदीप धनखड़ का हेलिकॉप्टर एयरफोर्स स्टेशन में उतरेगा। जिसके बाद वह ओढां गांव जाएंगे। इसके बाद धनखड़ जेसीडी प्रांगण में ओमप्रकाश चौटाला म्यूजियम का भी उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर जेसीडी विद्यापीठ के डायरेक्टर डॉक्टर जयप्रकाश ने बताया कि धनखड़ विद्यापीठ के अलग-अलग छह कॉलेजों के 400 स्टूडेंट्स को डिग्रियां देंगे।

Also Read: भिवानी पहुंची BJP सांसद किरण चौधरी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर किया तीखा प्रहार, बोली- कांग्रेस को बजाए कर रहे बीजेपी का काम

धनखड़ इन कॉलेज के स्टूडेंट्स को देंगे डिग्री

ऐसा कहा जा रहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जेसीडी डेंटल कॉलेज, जेसीडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी, जेसीडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, जेसीडी इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, जेसीडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जेसीडी मेमोरियल पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स को डिग्रियां देंगे। पुलिस विभाग की ओर से उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूट प्लान का भी निरीक्षण किया गया है। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पूरे प्रांगण का दौरा किया है। धनखड़ के दौरे को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने जेसीडी के डायरेक्टर व अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ चर्चा भी की है।

Also Read: फतेहाबाद में SC आयोग की बैठक, अधिकारियों के शामिल न होने पर नाराज हुए रविंद्र बलियाला, बोले- ऑफिसर को भेजेंगे कारण बताओ नोटिस

jindal steel jindal logo
5379487