Logo
Renault SUV: रेनो किगर कॉम्पैक्ट एसयूवी के ज्यादा किफायती ट्रिम में अब 8.0-इंच टचस्क्रीन भी मिलती है। कंपनी ने इसके नए मॉडल में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया है।

Renault SUV: रेनो ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Kiger के 2025 मॉडल में कुछ अहम बदलाव किए हैं। कंपनी ने Turbo-Petrol RXT (O) वेरिएंट की कीमत ₹30,000 तक कम कर दी है, जिससे अब यह पहले से ज्यादा किफायती हो गई है। नई Renault Kiger की कीमत ₹6.10 लाख से ₹11 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है।

2025 Renault Kiger में क्या बदला?
RXE, RXL और RXT(O) वेरिएंट में नए फीचर्स जोड़े गए। CVT गियरबॉक्स अब मिड-स्पेक RXT(O) ट्रिम से ही उपलब्ध है। लेकिन इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया। Renault ने RXT ट्रिम को बंद कर दिया है, साथ ही RXZ AMT और RXZ Turbo MT वेरिएंट को भी हटा दिया गया है।

2025 Renault Kiger के नए फीचर्स

  • अब सभी वेरिएंट में पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर मिलेंगे। RXL ट्रिम में ₹25,000 अतिरिक्त देकर 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायर्ड Android Auto और Apple CarPlay), रिवर्स पार्किंग कैमरा और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स मिलेंगे। Renault का दावा है कि Kiger RXL अब सबसे किफायती SUV है जिसमें फैक्ट्री-फिटेड टचस्क्रीन दी जा रही है।
  • RXT(O) ट्रिम में अब 16-इंच फ्लेक्स व्हील्स (स्टील रिम्स पर अलॉय जैसा लुक) दिए गए हैं, जबकि पहले इसमें डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते थे। टॉप-स्पेक RXZ ट्रिम में अब रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर भी जोड़ा गया है। 

ये भी पढ़ें...कार को हाइटेक बनाने वाली इस टेक्नोलॉजी ने बढ़ाई टेंशन, एक्सीडेंट में हो रहा इजाफा

Renault Kiger इंजन और परफॉर्मेंस
रेनो की कॉम्पैक्ट एसयूवी में मैकेनिकल रूप से कोई बदलाव नहीं हुआ है। SUV में वही 1.0-लीटर, 72hp/96Nm नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 100hp और 152Nm (CVT में 160Nm) का पावर आउटपुट देता है, और इसे 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें...अब इस SUV के सभी वैरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग, जानिए कंपनी ने कितनी कर दी कीमत

किससे होगा मुकाबला?
Renault Kiger की टक्कर Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet और Skoda Kylaq से होगी, लेकिन यह अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में काफी कम कीमत पर उपलब्ध है।

(मंजू कुमारी)
 

jindal steel jindal logo
5379487