WagonR Best Selling Car in January 2025: जनवरी की टॉप-10 कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी इंडिया के 6 मॉडल शामिल रहे। इस लिस्ट में पहली दो पोजीशन पर मारुति का दबदबा देखने को मिली। लिस्ट को टॉप करने का काम मारुति वैगनआर ने किया। वैगनआर ने पिछले कुछ महीनों से टॉप रहने वाली टाटा पंच, मारुति अर्टिगा जैसे मॉडल को पीछे छोड़ दिया। पंच जहां लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंच गई। तो अर्टिगा टॉप-10 की लिस्ट से बाहर रही। लिस्ट में टाटा के दो मॉडल शामिल रहे। चलिए आपको एक बार जनवरी की टॉप-10 कारों की लिस्ट दिखाते हैं।
जनवरी की टॉप-10 कार
जनवरी की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों की बात करें तो मारुति सुजुकी वैगनआर की 24,078 यूनिट, मारुति सुजुकी बलेनो की 19,965 यूनिट, हुंडई क्रेटा की 18,522 यूनिट, मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 17,081 यूनिट, टाटा पंच की 16,231 यूनिट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की 15,784 यूनिट, महिंद्रा स्कॉर्पियो की 15,442 यूनिट, टाटा नेक्सन की 15,397 यूनिट, मारुति सुजुकी डिजायर की 15,383 यूनिट और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की 15,192 यूनिट बिकीं।
ये भी पढ़ें... हुंडई की नई SUV टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद, लीक फोटो से सामने आई फीचर्स की डिटेल
मारुति वैगनआर के फीचर्स
मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एएमटी में हिल-होल्ड असिस्ट, चार स्पीकर, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें... विदेशी बाजार से इस SUV की ऐसी डिमांड आई, वेटिंग 3.5 साल पहुंची; बंद कर दी बुकिंग
मारुति वैगनआर का इंजन
यह डुअलजेट डुअल VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। 1.0-लीटर इंजन के लिए 25.19 kmpl माइलेज का दावा किया गया है, जबकि इसके CNG वैरिएंट (LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध) का माइलेज 34.05 किमी/किग्रा है। 1.2-लीटर के-सीरीज डुअलजेट डुअल वीवीटी इंजन की दावा की गई फ्यूल इफिसिएंसी 24.43 kmpl (ZXI AGS /ZXI+ AGS trims) है।
(मंजू कुमारी)