Haryana Municipal Corporation Elections: हरियाणा निकाय चुनाव के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में बीजेपी कोर कमेटी की मीटिंग हुई। इसमें तय किया गया कि बीजेपी मेयर और नगर परिषद के चुनाव पार्टी सिंबल यानी कि कमल के फूल पर लड़ेगी।
बता दें कि हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका चुनाव में सिंबल को लेकर विचार किया जा रहा है। इस मीटिंग में सभी जिलों के अध्यक्ष, जिला प्रभारी, सभी विधायक और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली शामिल हुए थे। सीएम नायब सैनी ने बताया कि मीटिंग में मुख्य चर्चा स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर हुई है।
#WATCH | Panchkula, Haryana | After BJP core committee meeting concludes over Municipal Corporation elections, BJP Leader Dr Satish Poonia says, "Today, two core meetings were held, on coordination of power, organization of party's representatives, strategy for municipal… pic.twitter.com/DV1REt2RNk
— ANI (@ANI) February 5, 2025
निकाय चुनाव के चलते टला जिलाध्यक्ष का चुनाव
हरियाणा बीजेपी प्रभारी सतीश पूनिया ने बताया कि नगर निगमों को लेकर अलग-अलग संकल्प पत्र निकाले जाएंगे। पूनिया ने दावा करते हुए कहा कि शहरी निकाय चुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अच्छे उम्मीदवारों को चुनाव में उतारेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिलाध्यक्ष के चुनाव होने वाले थे, लेकिन निकाय चुनाव के चलते फिलहाल इसे टाल दिया गया है।
'जितना छोटा चुनाव उतनी ज्यादा ताकत'- सैनी
सीएम नायब सैनी ने मीटिंग के बाद कहा कि यह चुनाव पूरे प्रदेश का चुनाव है। यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि जितना ज्यादा छोटा चुनाव होगा, उसके लिए उतनी ही ज्यादा ताकत और शक्ति लगानी पड़ेगी। नायब सैनी ने कहा कि पार्टी विचार करने के बाद तय करेगी कि कौन कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर चुनाव संचालन समिति बनाई जाएगी। सीएम सैनी ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं को भी मौका दिया जाए जो पार्टी के पदाधिकारी नहीं है, लेकिन सरकार को बनाने में अपनी भूमिका निभाई है। ऐसे में वह भी चुनाव के लिए फॉर्म भर सकते हैं।
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "... हमारी मुख्य चर्चा है स्थानीय निकाय चुनाव। अभी हम एक चुनाव से आए हैं और दूसरे चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है... यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है... जिस कमेटी की चर्चा हमारे अध्यक्ष जी ने की है तो उसमें एक भी… pic.twitter.com/xsBUfFFqCB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
कांग्रेस ने कल बुलाई मीटिंग
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की जरूरी मीटिंग होने जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने गुरुवार को दिल्ली में बैठक बुलाने का फैसला लिया है। इस मीटिंग में फैसला किया जाएगा कि निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाएगा या फिर नहीं। बता दें कि मेयर चुनाव कांग्रेस सिंबल पर लड़ती आई है। ऐसे में इस बार 6 फरवरी को होने वाली मीटिंग में इसका फैसला किया जाएगा।