Logo
मारुति सुजुकी जिम्नी का 5-डोर मॉडल लैटिन अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य पूर्व जैसे दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है।

Jimny 5 Door Bookings Stopped Waiting Crosses 3.5 Year: मारुति सुजुकी जिम्नी का 5-डोर मॉडल लैटिन अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य पूर्व जैसे दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है। इसने हाल ही में जापान के बाजार में कदम रखा है। जापान में 5-डोर जिम्नी जिम्नी नोमेड के नाम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। कुछ ही दिनों में इसकी बुकिंग लगभग 50,000 यूनिट तक पहुंच गई है। ऐसे में इसका वेटिंग पीरियड 41 महीने यानी 3.5 साल को हो गया है। जिम्नी नोमेड का प्रोडक्शन सिर्फ मारुति के गुरुग्राम प्लांट में किया जाता है।

सिर्फ 1200 यूनिट तैयार कर रही कंपनी
जापान के बाजार के लिए प्रोडक्शन वर्तमान में 1,200 यूनिट प्रति माह तक सीमित है। यह मानते हुए कि यदि ये इसी आंकड़े पर रहता है, तो जापान में जिम्नी नोमेड के लिए वेटिंग पीरियड लगभग 41 महीने या 3.5 साल तक हो गया है। लंबी वेटिंग के चलते सुजुकी ने जिम्नी नोमेड के लिए बुकिंग को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है। यह संभव है कि जिम्नी नोमेड की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए कंपनी इसका प्रोडक्शन बढ़ा सकती है। जिम्नी नोमेड की जबरदस्त डिमांड के चलते सुजुकी ने जापान में SUV के प्रमोशन इवेंट भी रद्द कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें... न्यू क्रेटा इलेक्ट्रिक की दम पर कंपनी ने जनवरी में बेच डालीं रिकॉर्ड गाड़ियां, देखें डिटेल

जापान में 14.88 लाख शुरुआती कीमत
मारुति जिम्नी 5-डोर वर्तमान में मारुति की सबसे कम बिकने वाली कारों में से एक है, जिसका कुल बिक्री में योगदान 1% से भी कम है। जिम्नी नोमेड की डिलीवरी जापान में 3 अप्रैल से शुरू होगी। जिम्नी नोमेड की पहला स्लॉट भारत से जापान भेजा जा चुका है। ये यूनिट जापान में सुजुकी डीलरशिप पर पहले से ही उपलब्ध हो सकती हैं। 5-स्पीड मैनुअल वैरिएंट की कीमत 2,651,000 येन (करीब 14.88 लाख रुपए) से शुरू होती है। वहीं, 4AT वैरिएंट की कीमत 2,750,000 येन (करीब 15.43 लाख रुपए) है।

ये भी पढ़ें... कंपनी ने इस सेडान की सेल्स बढ़ाने स्पेशल एडिशन लॉन्च किया, जानिए कीमत

कंपनी कई मॉडल कर रही एक्सपोर्ट
व्यावसायिक दृष्टिकोण से 5-डोर जिम्नी ग्लोबल मार्केट तक अपनी पहुंच के साथ एक बेनिफिट देने वाली पोजीशन में है। मारुति सुज़ुकी ने एक्सपोर्ट पर ध्यान केंद्रित किया है और परिणाम काफी उत्साहजनक रहे हैं। मारुति फ्रोंक्स वर्तमान में भारत से सबसे अधिक एक्सपोर्ट की जाने वाली कार है। इसके बाद जिम्नी का नंबर आता है। मारुति द्वारा एक्सपोर्ट की जाने वाली कारों में डिजायर, बलेनो, स्विफ्ट, अर्टिगा, सेलेरियो और ईको भी शामिल हैं। जिम्नी की डिमांड से मारुति को भी हौसला मिला है।

(मंजू कुमारी)

5379487