Logo
Extra Income Tips: अगर आप नौकरी या व्यवसाय के साथ साइड इनकम के विकल्पों की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम का है।

Extra Income Tips: आसमान छू रही महंगाई और परिवार के बढ़ते खर्चों का मुकाबला करने के लिए कमाई के विकल्पों की तलाश हर किसी को रहती है। हर व्यक्ति अपनी नौकरी या रोजगार के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त पैसे कमाने (Extra Income) की सोचता है। आपकी काबिलियत के हिसाब के कई ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन लोग कभी-कभी इसमें कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें कौन सा तरीका अपनाएं। जिससे उन्हें आसानी से कुछ इनकम हो पाए और नौकरी पर भी कोई असर नहीं पड़े। यहां जानिए, 15 तरीके जिनसे बढ़ सकती है आपकी आय... 

1) फ्रीलांसिंग:
अपवर्क, फ्रीलांसर या फाइवर जैसे प्लेटफ़ॉर्मों पर अपने टेलेंट का इस्तेमाल करके आप अलग-अलग फील्ड में काम करके शानदार साइड इनकम कर सकते हैं।

2). डिजिटल ट्रेनर/कंसल्टेंसी:
किसी खास सेक्टर में विशेषज्ञता रखकर आप लोगों को कंसल्ट करके अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। डिजिटल ट्रेनर बनकर लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम कर सकते हैं।

3) ब्लॉगिंग:
ब्लॉग शुरू करके और उसे एडवरटाइजिंग, स्पॉन्सर्ड कंटेंट या एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए मॉनेटाइज करके आप बेहतरीन इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

4) ऑनलाइन कोर्स:
अगर आप किसी सेक्टर में एक्सपर्टीज रखते हैं, तो आप यूडेमी, टीचेबल या स्किलशेयर जैसे प्लेटफ़ॉर्मों पर ऑनलाइन कोर्सेस बना कर बेच सकते हैं।

5) एफिलिएट मार्केटिंग:
किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने और अपने रेफरल लिंक से हुई हर बिक्री पर आपको बढ़िया कमीशन मिल सकता है। जैसे कि अमेज़न एसोसिएट्स (Amazon Associates) के माध्यम से।

6) स्टॉक फोटोग्राफी:
अगर आप फोटोग्राफी में माहिर हैं, तो आप अपनी तस्वीरों को शटरस्टॉक या एडोब स्टॉक जैसी स्टॉक फोटो वेबसाइट्स पर सेल कर इनकम प्राप्त कर सकते हैं।

7) रियल एस्टेट क्राउडफंडिंग:
फंडराइज या रियल्टीमोगुल जैसे क्राउडफंडिंग प्लेटफ़ॉर्म के जरिए रियल एस्टेट में निवेश करके भी आप साइड इनकम हासिल कर सकते हैं।

8) ई-कॉमर्स:
अगर आप हैंडमेड या यूनिक प्रोडक्ट्स बना सकते हैं तो आप इन्हें ऑनलाइन स्टोर शुरू कर बेचिए। जैसे कि Shopify या Etsy प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करें।

9) रिमोट वर्क के मौके:
आप पार्ट-टाइम रिमोट वर्क के अवसरों खोजकर कुछ अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं, जो आपके स्किल के अनुरूप हैं। 

10) सोशल मीडिया मैनेजमेंट:
छोटे व्यवसायों या व्यक्तियों के लिए सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करके भी आप उनकी मदद के साथ कमाई कर सकते हैं।

11) निवेश (इंवेस्टमेंट):
शेयर बाजार में स्टॉक, बॉन्ड्स या म्यूचुअल फंड में निवेश करके वक्त के साथ पैसिव इनकम जनरेट कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें बाजार में निवेश जोखिमों के आधीन है।

12) वर्चुअल असिस्टेंस:
आप कारोबार जगत से जुड़े लोगों और कंपनियों को वर्चुअल असिस्टेंस सर्विस प्रदान करके भी एक्ट्रा कमाई कर सकते हैं।

13) ऐप डेवेलपमेंट:
अगर आपके पास प्रोग्रामिंग स्किल है, तो आप कोई मोबाइल ऐप्स बना सकते हैं और उन्हें कंपनियों को बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं।

14) संपत्ति किराए पर दीजिए:
अगर आपके पास दुकान, मकान या प्लॉट है, तो आप इसे Airbnb जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर किराए पर देने की सोच सकते हैं। इससे कुछ इनकम भी हो जाएगी।

15) किताब लिखें:
अगर आपके पास किसी खास विषय से जुड़ी जानकारियों का भंडार है, तो किताब लिखकर और सेल्फ-पब्लिशिंग करके पैसे कमाए जा सकते हैं।

jindal steel jindal logo
5379487