Logo
Stock Market: आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स ग्रीन निशान में कारोबार करते नजर आए। BSE, कल्याण ज्वैलर्स, एचडीएफसी बैंक, अंबर एंटरप्राइजेज और एसबीएफसी फाइनेंस NSE पर सबसे एक्टिव रहे।

Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार (23 सितंबर) को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में 400 अंकों की बढ़त देखी गई। दूसरी ओर, निफ्टी (Nifty 50) भी पहली बार 25,950 के पार निकल गया। बैंक निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर छू लिया। आज बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), ONGC और SBI जैसे शेयर टॉप गेनर रहे। बता दें कि शुक्रवार को भी स्टॉक मार्केट ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंचा था।

प्रमुख बेंचर्माक इंडेक्स आंकड़े
सेंसेक्स: 84,928 (+384, +0.45%)
निफ्टी 50: 25,938.35 (+148, +0.57%)
निफ्टी बैंक: 54,106 (+312, +0.58%)

आज के टॉप गेनर्स (बढ़त वाले शेयर)
बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), ONGC, हीरो मोटोकॉर्प, SBI, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक शीर्ष फायदे वाले यानी टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे।

आज के टॉप लूजर (गिरावट वाले शेयर)
आयशर मोटर्स ₹4,878.15 (-85.00, -1.71%), आईसीआईसीआई बैंक, डिविस लैब, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।  

सेक्टर्स में किसे फायदा-नुकसान?
निफ्टी PSU बैंक रहा, जो ₹6,857.90 (+229.90, +3.47%) के साथ कारोबार करता नजर आया। वहीं, निफ्टी आईटी ₹41,906.60 (-297.80, -0.71%) सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा। आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स ग्रीन निशान में कारोबार करते नजर आए। BSE, कल्याण ज्वैलर्स, एचडीएफसी बैंक, अंबर एंटरप्राइजेज और एसबीएफसी फाइनेंस NSE पर सबसे एक्टिव शेयरों में शामिल हैं।

5379487