Logo
CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। भारत और विदेशों के लगभग 8,000 स्कूलों के 42 लाख छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। यहां पढ़ें स्टूडेंट्स और एक्पर्ट एनालिसिस

CBSC Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। भारत और विदेशों के लगभग 8,000 स्कूलों के 42 लाख छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा भारत के 7,842 केंद्रों और 26 विदेशी स्थानों पर आयोजित की गई है। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुई। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स ने एग्जाम के बाद अंग्रेजी के पेपर को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं। 

पहले दिन का अनुभव 
सीबीएसई बोर्ड 10वीं के अंग्रेजी पेपर में शामिल हुए स्टूडेंट्स ने बताया कि पेपर ईजी लेकिन लेंदी था। पेपर में पूछे गए क्वेश्चंस सिलेबस से ही आए थे, लेकिन पूरा सोल्यूशन लिखने के लिए और अधिक समय मिलना चाहिए था।

छात्रों की प्रतिक्रियाएं
"आज हमने अंग्रेजी की परीक्षा दी। मैंने अच्छी तैयारी की थी, इसलिए ज्यादा तनाव में नहीं था। मुझे उम्मीद है कि परीक्षा अच्छी जाएगी, 80 में 75 नंबर तक आ जाएंगे।" यह बात Kendriya Vidyalaya No. 2 सतना के छात्र अथर्व मिश्रा ने कही। 

न ज्यादा कठिन था और न ज्यादा सरल
संकल्प पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं के छात्र देवराज धाकड़ ने कहा कि पेपर न ज्यादा कठिन था और न ज्यादा सरल। मैंने ग्रामर आसानी से कर ली। कुछ प्रश्नों में मैं उलझ गया था, हालांकि बाद में समझकर मैंने उनके उत्तर लिखे। 80 नंबर में मेरे 70 से 75 नंबर तक आ जाएंगे। छात्र शुभम चौबे ने बताया कि पेपर बहुत सरल था। 80 में 70 नंबर तक आ सकते हैं।  

जानें एक्सपर्ट ने क्या कहा
सेंट जेबीएस के इंग्लिश टीचर शुभेंदु मंडल ने बताया कि सीबीएसई ने सेकेंड्री के इंग्लिश पेपर में पूछे गए पैसेज से सम्बन्धित प्रश्न सबसे आसान थे और ये सभी जनरल पैसेज थे। संकल्प पब्लिक स्कूल भोपाल की प्रिंसिपल अनु श्रीवास्तव ने कहा कि आज का पेपर संतुलित। अधिकांश छात्रों ने आसानी से प्रश्नों के उत्तर लिखे। कुछ प्रश्नों में छात्र उलझे। 

तीन खंड में आया था इंग्लिश का पेपर
इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) पेपर 80 नंबर का था जिसमें  3 खंड (Sections) शामिल थे। 
खंड    विवरण    नंबर
Section A    रीडिंग (Reading)    20 नंबर
Section B    लेखन और व्याकरण (Writing and Grammar)    20 नंबर
Section C    साहित्य (Literature)    40 नंबर

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा
पहले दिन, कक्षा 10 के छात्रों ने अंग्रेजी (Communicative) और अंग्रेजी (Language and Literature) की परीक्षा दी, जबकि कक्षा 12 के छात्रों ने एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) की परीक्षा दी। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई, जहाँ छात्रों की पूरी जांच की गई। मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था। 

5379487