Loveyapa Screening: आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' को लेकर इस समय काफी बज़ है। फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है जिसमें बीते दो दिन से बी-टाउन सेलेब्स जुनैद और खुशी को सपोर्ट करने पहुंच रहे हैं। वहीं बीते दिन मुंबई में आयोजित हुई लवयापा की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के तीनों खान्स की एंट्री ने लोगों का दिल खुश कर दिया। आमिर खान के बेटे को सपोर्ट करने शाहरुख खान और सलमान खान नजर आए।
इस दौरान शाहरुख और सलमान दोनों ही अलग-अलग समय पर आए लेकिन अपने अजीज दोस्त आमिर को सपोर्ट करने कि लिए दनों स्टार्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी। सोशल मीडिया पर पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियोज में शाहरुख की एंट्री देखी जा सकती है जिनका होस्ट आमिर खान गर्मजोशी से वेलकम करते दिखे। चहरे पर बड़ी स्माइल लिए शाहरुख आमिर की ओर बढ़ते हैं और दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं। वीडियो में किंग खान को प्यार से आमिर को गाल पर चूमते भी देखा गया।
ये भी पढ़ें- Watch: 'लवयापा' की स्क्रीनिंग में सिंदूर लगाए पहुंची रेखा, धर्मेंद्र-सचिन तेंदुलकर संग आमिर ने दिए पोज़
किंग खान ब्लू शर्ट और डेनिम लुक में नजर आए। उन्होंने आमिर और उनके बेटे जुनैद के साथ मीडिया के सामने जमकर पोज भी दिए। वहीं बाद में सलमान खान की एंट्री हुई। दबंग खान ने अपने स्टाइलिश अंदाज में एंट्री लेकर खूब तारीफें लूटी। ग्रीन शर्ट और डेनिम लुक में सलमान कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने जिगरी दोस्त आमिर के साथ खूब पोज भी दिए।
वहीं लवयापा की स्क्रीनिंग में फेमस सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह भी शामिल हुए। पर्पल कलर के कुर्ता को-ऑर्ड सेट में हनी सिंह काफी स्टाइलिश लगे। उन्होंने आमिर खान के साथ चिट-चैट की और जुनैद को फिल्म के लिए बधाई दी।