Monali Thakur Health: मशहूर प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर की तबीयत बिल्कुल ठीक है और वह किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं हुई हैं। उन्होंने अपनी हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और उन्हें सांस संबंधित कोई समस्या नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मीडिया में फैल रहीं उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं और लोगों से अपील की कि कृप्या ऐसी अफवाहों को शेयर न करें। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे लेकर एक पोस्ट लिखा है।
दरअसल गुरुवार को खबरें सामने आई थीं कि मोनाली ठाकुर को एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सांस लेने में दिक्कत होने लगी जिसके बाद पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। सिंगर ने इन दावों को झुठलाते हुए कहा है कि ये खबरें केवल झूठी अफवाहें हैं और इनपर लोग यकीन न करें।
ये भी पढ़ें- Saif Attack Case: सैफ पर चाकू से हुए हमले का तीसरा टुकड़ा मिला; आरोपी ने बांद्रा झील के पास फेंका था
मोनाली ठाकुर की तबीयत बिल्कुल ठीक
मोनाली ठाकुर ने इन अफवाहों को क्लीयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- "मुझे आशा है कि आप लोग ठीक होंगे। मैं यह अनुरोध करने के लिए लिख रही हूं कि मेरे स्वास्थ्य के बारे में कोई भी अनवेरिफाइड खबरें शेयर न की जाएं। मैं वास्तव में सभी के प्यार और चिंता की सराहना करती हूं, लेकिन मैं यह क्लीयर करना चाहती हूं कि मुझे सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं हो रही है और न ही मुझे किसी भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये जानकारी बिल्कुल गलत है।"
उन्होंने आगे लिखा- मैं हाल ही में वायरल इन्फेक्शन/फ्लू से उबरने के लिए सही समय नहीं मिलने की वजह से अस्वस्थ महसूस कर रही थी। पूरी तरह से ठीक नहीं होने से ये फिर से शुरू हो गया और फ्लाइट्स के दौरान थोड़ा सीरियस साइनस और माइग्रेन की वजह से परेशानी और दर्द सहना पड़ा। बस इतनी ही बात है। अब मैं मुंबई वापस आ गई हूं, इलाज करा रही हूं, आराम कर रही हूं और ठीक हो रही हूं। मैं कुछ ही समय में बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी।"
ये भी पढ़ें- Death Threat: कपिल शर्मा, राजपाल यादव, रेमो समेत कई सेलेब्स को मिली जान से मारने की धमकी; पाकिस्तान से आया ईमेल
क्या थीं खबरें?
गुरुवार सुबह से खबरें फैल रही थीं कि सिंगर मोनाली ठाकुर बिहार के दिनहाटा में एक लाइव शो कर रही थीं परफॉर्मेंस के दौरान उनकी सांस फूलने लगी। अचनाक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें लाइव शो को बीच में छोड़कर ही अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अब मोनाली ने साफ कर दिया है कि ये खबरें केवल अफवाहें हैं और वह अस्पतला में भर्ती नहीं हैं।
बता दें, मोनाली ठाकुर ने 'जरा जरा टच मी...', 'सवार लूं...' और 'ये मोह मोह के धागे' जैसी मशहूर गानों में अपनी आवाज दी है।