Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। जहां एक तरफ राही और प्रेम की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं दूसरी तरफ शाह और कोठारी परिवार को अब एक साथ समय बिताने का मौका मिल गया है, जिससे दर्शकों को भरपूर ड्रामा और मनोरंजन भी देखने को मिलेगा।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि कोठारी परिवार के घर की सिक्योरिटी में कुछ परेशानी आ जाती है, जिसको लेकर वे खाने के बाद अनुपमा के घर ही रुक जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रेम और राही को एक ही कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है, जिससे सब लोग बहुत खुश हो जाते हैं। हालांकि मोटी बा और पराग इससे खुश नहीं होते, लेकिन वे खुश होने की पूरी एक्टिंग करते हैं।
ये भी पढ़ें- Anuv Jain Wedding: 'जो तुम मेरे हो' सिंगर अनुव जैन ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, जानें कौन हैं उनकी दुल्हन
क्रिकेट मैच में भिड़ेंगे दोनों परिवार
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही और प्रेम परिवार को क्रिकेट मैच खेलने के लिए कहते हैं। ये सुनकर सब लोग मना कर देते हैं। लेकिन धीरे-धीरे खेलने के लिए मान जाते हैं। इसके बाद शाह और कोठारी परिवार की अलग-अलग टीमें बनती हैं और खेल शुरू हो जाता है। वहीं अनुपमा चौके-छक्के मारने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन ख्याती उसे आउट कर देती है, जिसको लेकर प्रेम ख्याती से नाराज हो जाता है।
ये भी पढ़ें- Video: प्रियंका चोपड़ा ने की गरीब शख्स की मदद, सड़क पर रुककर जरूरतमंद को दिए पैसे, फैंस बोले 'रियल Queen'
रोमांस का लगेगा तड़का
जहां दोनों परिवारों के बीच क्रिकेट का मुकाबला चल रहा होगा, वहीं ख्याति और पराग के बीच रोमांस देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, प्रेम और राही का भी भरपूर रोमांस देखने को मिलेगा, जिससे दर्शकों के लिए शो में एक नया ट्विस्ट आएगा। वहीं पराग भी बैटिंग करने उतरेगा, जिससे खेल और दिलचस्प हो जाएगा।