Kiara and Sidharth Airport Look : बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) मल्होत्र को हाल ही में बेहतरीन लुक में देखा गया है। दोनों की ड्रेसिंग न केवल आरामदायक थी, बल्कि स्टाइलिश भी थी। उन्होंने एक बार फिर अपने बेहतरीन फैशन सेंस से फैंस को चौंका दिया है।
बता दें, कियारा और सिद्धार्थ ने सनग्लासेस पहने हुए थे। इसके अलावा, कियारा की कलाई में एक क्लासिक घड़ी भी नजर आई, जिसका लेयर्ड डिज़ाइन उनके संपूर्ण लुक को और आकर्षक बना रहा था।
मेकअप और हेयरस्टाइल ने बढ़ाया निखार
कियारा ने अपने लुक को सटल मेकअप से पूरा किया, जिससे उनकी त्वचा प्राकृतिक रूप से चमक रही थी। उन्होंने अपनी स्किन को रेडिएंट कंसीलर और फाउंडेशन से निखारा था, जबकि ब्लश ग्लो ने उनके गालों पर गुलाबी चमक जोड़ दी। उनकी न्यूड लिपस्टिक इस लुक के लिए एकदम परफेक्ट थी, जिसने उनकी खूबसूरती को और बढ़ाया। बालों की बात करें तो उन्होंने अपने ब्राउन स्ट्रेट बालों को बीच से पार्ट किया और खुला रखा। सुबह की रोशनी में उनके बाल बेहद चमकदार और सुंदर दिख रहे थे।
इसे भी पढ़े : Kiara Advani Hot Look : एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का व्हाइट कट ड्रेस में हॉट लुक, कर्वी फिगर देख फैंस बोले...
सिद्धार्थ मल्होत्रा का कैज़ुअल अंदाज
सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपनी स्टाइलिश और परफेक्टली मैचिंग ड्रेस के साथ नजर आए। उन्होंने एक सिंपल टी-शर्ट पहनी थी, जिसके ऊपर एक जैकेट डाले हुए थे। जैकेट का फ्रंट जिप खुला रखा गया था, जिससे उनका फिट बॉडी शेप नजर आ रहा था और यह लुक और भी आकर्षक बन गया। साथ ही मैचिंग ग्रे स्वेटपैंट्स पहने थे, जो स्पोर्टी और कैज़ुअल स्टाइल का बेहतरीन उदाहरण था।
कपल फैशन गोल्स का परफेक्ट उदाहरण
कियारा और सिद्धार्थ दोनों ने अपने इस कोऑर्डिनेटेड लुक से यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ परदे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी परफेक्ट जोड़ी हैं। दोनों का लुक ट्रेंडी, स्टाइलिश और कम्फर्टेबल था, जो युवाओं के लिए एक फैशन इंस्पिरेशन बन सकता है।