Chhaava BO Collection Day 11: विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। ओपनिंग डे से लगातार ताबड़तोड़ कलेक्शन करते हुए इस फिल्म ने दुनियाभर में 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' छत्रपति शिवाजी महाराज के वीर पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है।
फिल्म में विक्की कौशल ने मराठा योद्धा की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया है। उनकी दमदार परफॉर्मेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त सराहना मिल रही है। वहीं रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येशुबाई की भूमिका में दिखाई दी।
फिल्म रिलीज़ के बाद से ही लगातार शानदार कलेक्शन कर रही है। दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने 40 करोड़ की धुआंधार कमाई करके सबके होश उड़ा दिए थे। वहीं सोमवार 24 फरवरी को फिल्म का 11वां दिन था और फिल्म ने 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 345.25 करोड़ का हो गया है।
#Chhaava India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) February 25, 2025
Day 11: 18.5 Cr
Total: 345.25 Cr
India Gross: 413.35 Cr
Details: https://t.co/aZmhPsQHL9
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म को दुनियाभर में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके चलते 'छावा' ने दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि 10वें दिन 'छावा' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 465.83 करोड़ था और बहुत जल्द यह आंकड़ा 500 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है।
ये भी पढ़ें- Photos: कैटरीना कैफ ने महाकुंभ में किया संगम स्नान; सासू मां के साथ लिया आध्यात्मिक गुरुओं का आशीर्वाद
- पहला दिन- 33.10 करोड़
- दूसरा दिन- 39.30 करोड़
- तीसरा दिन- 49.03 करोड़
- चौथा दिन- 24.10 करोड़
- पांचवां दिन- 25.75 करोड़
- छठा दिन- 32.40 करोड़
- सातवां दिन- 21.60 करोड़
- आठवां दिन- 24.03 करोड़
- नवां दिन- 44.10 करोड़
- दसवां दिन- 40 करोड़
- ग्यारहवां दिन- 18.50 करोड़