Logo
Prajakta Koli: सोशल मीडिया पर मोस्ट्लीसेन नाम से मशहूर इन्फ्लूएंसर-एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली जल्द अपने बॉयफ्रेंड संग शादी करने वाली हैं। इससे पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं।

Prajakta Koli Wedding: सोशल मीडिया सेंसेशन प्राजक्ता कोली 25 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर वृषांक खनाल संग शादी करने जा रही हैं। इससे पहले उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। 23 फरवरी को एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी हुई जिसकी तमाम तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर खूब तारीफें बटोरीं। अब प्राजक्ता कोली और उनके बॉयफ्रेंड वृषांक के प्री-वेडिंग फंक्शन से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है।

प्राजक्ता कोली का प्री-वेडिंग लुक 
दूसरे दिन के प्री-वेडिंग फंक्शन की इन तस्वीरों में प्राजक्ता कोली ग्रीन कलर के हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले स्कर्ट-क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं। मैचिंग गोल्डन नेकलेस और लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ उन्होंने ज्वेलरी पेयर की। माथे पर बिंदी और हाथों में मेहंदी गाए उन्होंने अपना प्री-वेडिंग लुक फ्लॉन्ट किया है। हालांकि तस्वीरों से ये पता नहीं चल रहा है कि ये किस फंक्शन की तस्वीरें हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prajakta Koli (@mostlysane)

ये भी पढ़ें- Prajakta koli: प्राजक्ता कोली ने हाथों पर लगवाई वृषांक के नाम की मेहंदी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

वहीं के होने वाले दूल्हेराजा यानी वृषांक खनाल ने प्राजक्ता को कॉम्प्लिमेंट करते हुए लाइट ग्रीन कलर का कुर्ता पहना जिसके साथ प्रिंटेड वेस्ट कोट पेयर किया। तस्वीरों में प्राजक्ता और वृषांक एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोज दे रह ेहैं। तो कई तस्वीरों में दोनों का क्यूट बॉन्ड देखने को मिल रहा है। कपल अपने आउटफिट में कमाल लग रहे हैं। उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर प्यार बरसा रहे हैं। 

बता दें, प्राजक्ता कोली और वृषांक खनल करीब 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। प्राजक्ता कोहली इंस्टाग्राम पर मोस्ट्लीसेन नाम से काफी मशहूर हैं। उन्हें हाल ही में मिसमैच्ड वेब सीरीज में देखा गया था। 

5379487