Govinda: बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती गोविंदा के पूर्व सचिव शशि प्रभु का गुरुवार, 6 मार्च को निधन हो गया है। शशि प्रभु गोविंदा के करीबी दोस्तों में से थे और उनके परिवार के साथ गहरे संबंध थे। अपने दोस्त की मौत से अभिनेता को काफी दुख पहुंचा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार दिन पहले ही शशि प्रभु की हार्ट सर्जरी हुई थी।
शशि प्रभु का निधन गुरुवार 6 मार्च की शाम करीब 4 बजे हुआ। दोस्त की मौत की खबर सुनते ही अभिनेता उनके परिवार से मिलने पहुंचे। वहीं, सोशल मीडिया पर शशि प्रभु की अंतिम विदाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गोविंदा अपने आंसू पोछते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दोस्त की अंतिम विदाई में छलका दुख
गोविंदा अपने दोस्त और पूर्व सचिव शशि प्रभु की अंतिम विदाई में सफेद कपड़े पहने और सिर पर सफेद रुमाल बांधे भावुक दिखाई दिए। इस दौरान उन्हें फूट-फूटकर रोते भी देखा गया। वहीं, गोविंदा ने शशि प्रभु के परिवार को सांत्वना दी और परिवार के लोगों को संभालते दिखाई दिए।