Logo
Home Remedy : अगर कान की सफाई सही तरीके से न की जाए तो दर्द और संक्रमण जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि घरेलू उपायों की मदद से आप बिना किसी दर्द के अपने कान की सफाई कर सकते हैं।

Home Remedy : कान हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो हमें सुनने में मदद करता है। लेकिन कई बार कान में मैल जमा हो जाता है, जिससे सुनने में दिक्कत हो सकती है या कान बंद लगने लगता है। अगर कान की सफाई सही तरीके से न की जाए तो दर्द और संक्रमण जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि कुछ घरेलू उपायों की मदद से आप बिना किसी दर्द के अपने कान की सफाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे... 

नारियल तेल से कान की सफाई

  • एक चम्मच नारियल तेल को हल्का गुनगुना करें।
  • ड्रॉपर की मदद से 2-3 बूंदें कान में डालें।
  • सिर को हल्का सा झुका लें ताकि तेल अंदर चला जाए।
  • 5-10 मिनट बाद सिर को दूसरी ओर झुकाएं और एक साफ कपड़े से कान को पोंछ लें। 

सरसों के तेल का कमाल

  • एक चम्मच सरसों के तेल को हल्का गुनगुना कर लें।
  • 2-3 बूंदें कान में डालें और कुछ मिनटों तक सिर को उसी स्थिति में रखें।
  • बाद में एक साफ रुई या कपड़े से कान को पोंछ लें। 

इसे भी पढे़ : Home Remedies For Fitness : हर बीमारी से दूर रखेंगे 7 घरेलू उपाय, नहीं खानी पड़ेगी दवाइयां!

गुनगुने पानी और नमक का उपाय

  • एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाएं।
  • रुई को इस घोल में डुबोकर कान में 2-3 बूंदें डालें।
  • कुछ मिनट बाद सिर को झुकाकर पानी को बाहर निकाल लें। 

कान की सफाई के लिए प्राकृतिक तरीके सुरक्षित और प्रभावी हो सकते हैं, बशर्ते कि उन्हें सही तरीके से किया जाए। नारियल तेल, सरसों का तेल और गुनगुना नमक पानी न केवल कानों की सफाई में मदद करते हैं, बल्कि संक्रमण से भी बचाव करते हैं। 

(Disclaimer) : आप चाहें तो घरेलू उपाय अपना सकते हैं। लेकिन अगर आपके कान में ज्यादा दर्द है तो डॉक्टर से परामर्श लेना हमेशा एक अच्छा विकल्प होता है। 

5379487