India’s Got Latent Controversy: विवादों की वजह से चर्चा में आया कॉमेडी रिएलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर कानूनी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने एक बार फिर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और इन्फ्लूएंसर अपूर्वा मुखीजा को शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर उनकी अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर एक नया समन जारी किया है।
NCW की सुनवाई में नहीं पहुंचे यूट्यूबर्स
रणवीर, समय, अपूर्वा, आशीष चंचलानी समेत अन्य को सोमवार (17 फरवरी) को दोपहर 12 बजे एनसीडब्ल्यू कार्यालय में सुनवाई के लिए शामिल होना था, लेकिन वे इसमें उपस्थित नहीं हो सके। यूट्यूबर्स की गैर-उपस्थिति के चलते NCW ने सोमवार को सुनवाई के लिए नई तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा, पूर्व यात्रा प्रतिबद्धताओं और अन्य तार्किक चुनौतियों पर चिंताओं का हवाला देते हुए, कई लोग व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में विफल रहे। अधिकारी के मुताबिक, "आयोग ने इन कारणों पर गहनता से विचार किया और उन व्यक्तियों को समन का अनुपालन करने की अनुमति देने के लिए सुनवाई को री-शेड्यूल किया है।"
India's Got Latent Row | National Commission for Women issues new hearing date following non-appearance of individuals
— ANI (@ANI) February 17, 2025
Ranveer Allahbadia, Apoorva Mukhija, Ashish Chanchlani, Tushar Poojari and Saurabh Bothra summoned on March 6.
Samay Raina, Jaspreet Singh and Balraj Ghai… pic.twitter.com/XoDYgxDNAD
ये भी पढ़ें- मैं भाग नहीं रहा हूं: रणवीर इलाहाबादिया ने बताया- 'मुझे और परिवार को मिल रही धमकियां, डर लग रहा है'
यूट्यूबर्स को सुनवाई के लिए मिली नई तारीख
- बता दें, अलाहबादिया ने इस वक्त जान से मारने की धमकियों का हवाला देते हुए 3 हफ्ते की सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद आयोग ने उनकी सुनवाई के लिए री-शेड्यूल की है। अब रणवीर को आयोग के सामने 6 मार्च, 2025 को पेश होना होगा।
- अपूर्वा मुखीजा ने भी सुरक्षा संबंधी चिंताएं जाहिर करते हुए स्थितियां सामान्य होने तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअली उपस्थित होने का अनुरोध किया। उनकी अगली सुनवाई 6 मार्च को होगी। आशीष चंचलानी को भी 6 मार्च को पेश होना होगा।
- समय रैना फिलहाल अमेरिका में हैं जिस कारण वे NCW की सुनवाई में शामिल नहीं हो सके। जिसके बाद NCW ने उनकी अगली सुनवाई के लिए 11 मार्च, 2025 का समय तय किया है। जसप्रीत सिंह, तुषार पुजारी समेत अन्य को भी मार्च में ही सुनवाई के लिए समन भेजा गया है।