Logo
आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इसमें महिलाओं, युवाओं और दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर बड़े वादे किए जा सकते हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी आज अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी। खबरों की मानें, तो आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि AAP अपने घोषणा पत्र में बीजेपी से बड़े वादे कर सकती है। इसलिए सबकी नजरें केजरीवाल के कल्याणकारी योजनाओं वाले मॉडल पर टिकी हुई है।

दरअसल, आप आदमी पार्टी अपने घोषणापत्र में सामाजिक कल्याण योजनाओं, रोजगार और सार्वजनिक सेवाओं में सुधार को लेकर कई बड़े ऐलान कर सकती है।AAP ने पहले ही 'महिला सम्मान योजना' का ऐलान किया हुआ है। जिसमें महिलाओं को 2,100 रुपये हर महीने देने का वादा किया गया है। इसके अलावा 65 साल से ज्यादा के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आप 'संजीवनी योजना' का ऐलान भी कर चुकी है। इस योजना के तहत सभी बुजुर्गों का इलाज फ्री में होगा। इसके अलावा आप ने वादा किया है कि पार्टी छात्रों को डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा कराएगी। कहा जा रहा है कि AAP अपने घोषणापत्र में छात्रों के लिए मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत छूट देने का भी ऐलान कर सकती है। वहीं दिल्ली में सीवेज कवरेज का विस्तार करने, 24 घंटे साफ पानी की सप्लाई और यमुना नदी की सफाई को प्राथमिकता देने वाली किसी योजना का भी ऐलान कर सकती है।

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ये किए हुए वादे

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अब तक तीन चरणों में अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। जिसमें गर्भवती महिलाओं को 21 हजार और 6 पोषण किट,1700 अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक, यमुना की सफाई और रिवर फ्रंट का विकास, आयुष्मान भारत योजना के साथ 5 लाख रुपये तक का इलाज, दिल्ली के युवाओं को 50,000 सरकारी नौकरी, 13,000 बसों को ई-बस में बदलने का ऐलान समेत कई बड़े वादे शामिल है।

ये भी पढ़ें-Delhi Election 2025: AAP की नई सरकार में ये नेता होंगे दिल्ली के डिप्टी सीएम?

5379487