Logo
Katrina Kaif Ethnic Style : अभिनेत्री कटरीना कैफ अपनी सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ में शामिल हुईं थीं। इस पावन अवसर पर उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई। हालांकि अब वे वापस मुंबई आ गई हैं।

Katrina Kaif Ethnic Style : बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ में शामिल हुईं थीं। इस पावन अवसर पर उन्होंने आस्था की डुबकी लगाई और अपने पारंपरिक और सादगी भरे लुक से भी सबका ध्यान आकर्षित किया। कटरीना और उनकी सास ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया था। साथ ही पूजन अनुष्ठान में भाग लिया और परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष द्वारा आयोजित भजन संध्या का भी आनंद लिया था। 

बता दें, महाकुंभ का आनंद लेने के बाद कैटरीना कैफ मुंबई लौट आईं, जहां एयरपोर्ट पर उनका साधारण लुक चर्चा का विषय बन गया है। मुंबई लौटते समय उन्होंने एक खूबसूरत सिल्क कुर्ता पहना था। यह आउटफिट न केवल कंफर्टेबल था, बल्कि काफी सिपल भी लग रहा था। इस सिल्क कुर्ते के साथ मैचिंग पलाजो और एक हल्का शिफॉन दुपट्टा भी पहना हुआ था। जो उनके लुक में और भी ज्यादा निखार ला रहा था। 

इसे भी पढ़े Photos: कैटरीना कैफ ने महाकुंभ में किया संगम स्नान; सासू मां के साथ लिया आध्यात्मिक गुरुओं का आशीर्वाद

कैटरीना कैफ ने रुद्राक्ष माला पहनी थी 

अभिनेत्री कैटरीना ने एक डबल-स्ट्रिंग रुद्राक्ष माला पहनी, जो उनके आध्यात्मिक सफर को और भी खास बना रही थी। इसके अलावा, उन्होंने चौड़े फ्रेम वाले सनग्लासेज कैरी किए, जो उनके लुक में ट्रेंडी टच ला रहे थे। बालों की स्टाइलिंग की बात करें तो उन्होंने सेंटर पार्टिंग के साथ खुले बालों को प्राथमिकता दी, जिससे उनका लुक और भी नेचुरल लगा। वहीं मेकअप में उन्होंने ग्लॉसी पिंक लिप्स, हल्के फ्लश्ड चीक्स, खूबसूरती से शेप किए हुए आईब्रो और एक नैचुरल ग्लो को बरकरार रखा।  

महाकुंभ में पारंपरिक अंदाज

महाकुंभ की पावन धरती पर कदम रखते ही कटरीना पूरी तरह से भारतीय परिधान में नजर आईं। जब वे अपनी सास वीना कौशल के साथ परमार्थ त्रिवेणी पुष्प आश्रम पहुंचीं, तो उन्होंने एक गुलाबी रंग का कॉटन सूट सेट पहना था। यह सूट सेट बेहद खूबसूरत था, जिसमें एक कढ़ाईदार कुर्ता, मैचिंग पैंट्स और एक दुपट्टा शामिल था। इस साधारण लुक ने यह साबित कर दिया कि पारंपरिक परिधान में भी सादगी के साथ खूबसूरत दिखा जा सकता है।

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487