Shashi Tharoor With Piyush Goyal: कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। पार्टी के भीतर उनके असंतोष की खबरों के बीच उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री और भाजपा नेता पीयूष गोयल के साथ एक सेल्फी साझा की है। इस तस्वीर ने सियासी हलचल और तेज कर दी है। थरूर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में ब्रिटेन के व्यापार एवं उद्योग मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स भी हैं।
शशि थरूर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स और उनके भारतीय समकक्ष पीयूष गोयल के साथ बातचीत करना अच्छा रहा। लंबे समय से रुकी एफटीए वार्ता फिर से शुरू हो रही है, जो स्वागत योग्य है।"
Good to exchange words with Jonathan Reynolds, Britain’s Secretary of State for Business and Trade, in the company of his Indian counterpart, Commerce & Industry Minister @PiyushGoyal. The long-stalled FTA negotiations have been revived, which is most welcome pic.twitter.com/VmCxEOkzc2
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 25, 2025
शशि थरूर की कांग्रेस से नाराजगी
यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस में उनके असंतोष की चर्चाएं जोरों पर हैं। हाल ही में, उन्होंने केरल की लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) सरकार की औद्योगिक नीति की तारीफ की थी, जिसके बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने उन पर निशाना साधा। इस बीच, उनकी पोस्ट ने भी विवाद को और हवा दी। उन्होंने लिखा था, "जहां अज्ञान आनंद है, वहां बुद्धिमान होना मूर्खता है।"
क्या मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं शशि थरूर?
केरल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच, शशि थरूर ने दावा किया कि स्वतंत्र एजेंसियों द्वारा किए गए जनमत सर्वेक्षणों में वह केरल में सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। हालांकि, कांग्रेस के भीतर उनके भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
क्या शशि थरूर कांग्रेस छोड़ेंगे?
इन बयानों और अटकलों के बीच यह सवाल उठने लगा है कि क्या शशि थरूर कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं? हालांकि, उन्होंने अभी तक इस विषय पर कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है। आने वाले दिनों में उनके राजनीतिक फैसले पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।