Logo
India's Got Latent Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी ने सोमवार, 24 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के ऑफिस पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर उनसे पूछताछ हुई।

India's Got Latent Controversy: समय रैना के यूट्यूब कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अश्लील कॉमेडी विवाद के बाद शो में शामिल हुए रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी  को महाराष्ट्र के साइबर सेल ने समन भेजा था। इस मामले में अब दोनों यूट्यूबर्स ने महाराष्ट्र साइबर सेल विभाग में जाकर अपना बयान दर्ज कराया है। सेल ने आशीष और रणवीर से सोमवार (24 फरवरी) को करीब 5 घंटे तक लगातार पूछताछ की जिसमें उनसे विवादित टिप्पणियां करने को लेकर सवाल-जवाब किए गए।

रणवीर को साइबर सेल ने दूसरा समन जारी किया था। इससे पहले उन्होंने टीम से गुजारिश की थी कि वे डिजिटल तरीके से उनका बयान लें, लेकिन उनकी ये मांग खारिज कर दी गई थी। जिसके बाद उन्हें दूसरा समन भेजा गया जहां  रणवीर अल्लाहबादिया खुद अपना स्टेटमेंट दर्ज कराने साइबर सेल के ऑफिस पहुंचे। खबर है कि दोनों यूट्यूबर्स अलग-अलग समय पर नवी मुंबई के साइबर हेडक्वार्टर में पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें- 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' विवाद: महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को भेजा दूसरा समन, कॉमेडियन बोले- 'मेरा समय खराब चल रहा है'

समय रैना का बयान नहीं हुआ दर्ज
हालांकि अब तक शो के ऑर्गेनाइजर समय रैना का बयान नहीं लिया जा सका है। दूसरा समन मिलने के बावजूद समय अपना बयान रिकॉर्ड नहीं करवा पाए हैं। उनके वकील ने जानकारी दी है कि समय रैना इस वक्त विदेश में हैं और 17 मार्च तक कार्य प्रतिबद्धता के कारण वह अपना बयान दर्ज कराने में असमर्थ हैं। हालांकि मामले में सहयोग करने की बात कही है।

ये विवादत अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील कमेंट करने पर लोगों का आक्रोश फैल गया था। वहीं शो में गाली-गलौच और अभद्र भाषा को बढ़ावा देने को लेकर इस शो में शामिल हुए आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह, समय रैना समेत अन्य के खिलाफ असम-मुंबई और जयपुर में केस दर्ज हुआ था। महाराष्ट्र महिला आयोग ने भी कार्रवाई की मांग की थी। 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487