Logo
Mahakumbh 2025: बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियां प्रयागराज पहुंचकर महांकुभ मेले में शामिल हो रहे हैं। इसी बीच एक्टर पकंज त्रिपाठी ने अपने परिवार संग महाकुंभ में स्नान किया।

Mahakumbh 2025: देश के भव्य आयोजन महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। इस धार्मिक और आध्यात्मिक महायोजन में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारे भी महाकुंभ मेले में हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी और बेटी के साथ प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ मेले के त्रिवेणी संगम पर उन्होंने महाआस्था की पवित्र डुबकी लगाई। बता दें इससे पहले भी महाकुंभ में कई दिग्गज सितारें जैसे एक्ट्रेस नीना गुप्ता, एक्टर राजकुमार राव भी आस्था की पवित्र डुबकी लगाने पहुंच चुके है।

पंकज त्रिपाठी ने शानिवार 8 फरवरी को त्रिवेणी संगम पर परिवार संग आस्था के पवित्र स्नान किए। इस दौरान पंकज त्रिपाठी की महाकुंभ में स्नान की परिवार संग की तमाम तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में पंकज त्रिपाठी ने महाकुंभ के अलौकिक और अध्दितीय माहौल की सराहना की और कहा कि- 'वैदिक वाइब है। इच्छा थी महाकुंभ में डुबकी लगानी की, वो इच्छा पूरी हुई। हर हर महादेव! ईश्वर ने यह मौका दिया कि मैंने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई और मैं परिवार संग वट वृक्ष भी देखने गया। सुबह-सुबह परिवार संग पवित्र स्नान करने का सौभाग्य मिला और रात को भी किले से महाकुंभ के एरियल का सुंदर व्यू देखा। आखिरी में वह वीडियो में कहते हैं, कि अब हमें निकलने दीजिए, काफी दूर जाना है और ट्रैफिक भी बहुत है।' 

बता दें, इससे पहले महाकुंभ में बॉलीवुड और खेल जगत की मशहूर हस्तियां भी अब तक इस पवित्र स्नान करने के लिए आ चुके हैं। इनमें अभिनेत्री हेमा मालिनी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, मिलिंद सोमन और ईशा गुप्ता के अलावा कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर सुरेश रैना, पहलवान खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी शामिल हैं।
 

5379487