Logo
Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भूल चूक माफ' की रिलीज़ डेट अब बदल चुकी है। जानिए फिल्म की नई तारीख। 

Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भूल चूक माफ' की रिलीज़ डेट में बड़ा बदलाव आया है। फिल्म पहले 10 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी है, जिसके लिए अब फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स कर रही है।

बुधवार, 26 मार्च को मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की नई रिलीज़ डेट की जानकारी दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा- बार-बार वही दिन, वही हल्दी, वही भसड़! कब और कैसे होगी रंजन और तितली की शादी? बता दें कि बीते दिनों फिल्म का टीजर रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शको से शानदार रिस्पॉन्स मिला। धमाकेदार टीजर ने फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया।

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म
पहले यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने अब इस तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। इसकी जानकारी मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी।

क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म में रंजन और तितली नाम के एक कपल की कहानी दिखाई जा रही है, जिनकी शादी तो तय हो गई है। लेकिन जैसे ही शादी की रस्में शुरू होती हैं, राजकुमार राव यानी रंजन हल्दी की रस्म के दिन से आगे ही नहीं बढ़ पाता। जिसकी वजह से उसे तीन बार हल्दी की रस्म करनी पड़ती है। अब रंजन और तितली की शादी कैसे होगी, यह देखना बहुत दिलचस्प होने वाला है।

ये भी पढ़ें- Raid 2: अजय के सामने 'दादा भाई' बनकर खड़े होंगे रितेश देशमुख, 'रेड 2' से जारी हुआ फर्स्ट लुक

बता दें कि फिल्म का निर्माण करण शर्मा और दिनेश विजान कर रहे हैं, जिसमें राजकुमार राव के अलावा वामिका गब्बी, जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, संजय मिश्रा, प्रगति मिश्रा और जय ठक्कर जैसे किरदार शामिल हैं।

5379487