Logo
Punjabi singer Prem Dhillon: रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी जयपाल भुल्लर गैंग ने ली है।

Punjabi singer Prem Dhillon: कनाडा में एक बार फिर एक पंजाबी सिंगर के घर पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर के बाहर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि सोमवार (3 फरवरी) रात अज्ञात हमलावरों ने सिंगर के घर के बाहर गोलीबारी की। इस हमले की जिम्मेदारी जयपाल भुल्लर गैंग ने ली है। गैंग की ओर से वायरल पोस्ट में न सिर्फ प्रेम ढिल्लों बल्कि दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला और जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नाम भी शामिल किया गया।

म्यूजिक इंडस्ट्री में गैंगस्टरों का दबदबा
वायरल पोस्ट में यह भी कहा गया कि पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में दबदबे को लेकर यह फायरिंग की गई। बता दें कि प्रेम ढिल्लों "बूट कट", "ओल्ड स्कूल" और "माझा ब्लॉक" जैसे हिट गानों के लिए जाने जाते हैं।

कलाकारों पर पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले
सितंबर 2023 में, पंजाबी गायक AP ढिल्लों के घर के बाहर भी फायरिंग की घटना हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली थी।
नवंबर 2023 में, गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर भी कथित तौर पर गोलीबारी हुई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने खुद ली थी। 

5379487