Rhea Chakraborty: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनकी कथित गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को क्लीन चिट दे दी है। आरोपों से बरी होने के बाद पहली बार रिया अपने परिवार के साथ सोमवार को सार्वजनिक रूप से सामने आईं। रिया चक्रवर्ती सोमवार को मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने पहुंचीं।
इस दौरान उनके साथ पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती भी मौजूद रहे। कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसमें रिया अपने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर नजर आ रहे हैं। उन्होंने पैपराजी के सामने हाथ जोड़कर पोज भी दिए। रिया ने हरे और गुलाबी रंग का फ्लॉवर प्रिंट का सूट पहना था। उनके भाई शौविक ने सफेद कुर्ता और डेनिम पहना था।
ये भी पढ़ें- 'माफी मांगिए': सुशांत केस में क्लीनचिट मिलने पर रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरीं दीया मिर्जा-पूजा भट्ट
5 साल बाद रिया को राहत
शनिवार (22 मार्च) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर एक क्लोजर रिपोर्ट पेश की। 34 वर्षीय सुशांत 14 जून, 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए थे, जिससे एक बड़ा विवाद पैदा हो गया था। मौत के मामले में सुशांत के परिवार ने उस समय उनकी कथित गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। बाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो को केस सौंप दिया गया।
उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटना बताया गया। सुशांत के परिवार ने पटना में रिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया और आरोप लगाए कि उन्होंने सुशांत की संपत्ति के 15 करोड़ रुपए का दुरुपयोग किया है। इसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने जांच को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया।