Saif Ali Khan Attack: मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले ने सभी को हैरान कर दिया है। यह घटना गुरुवार तड़के करीब 2.30 बजे घटी। मुंबई पुलिस के मुताबिक, हमला सैफ अली खान के बांद्रा स्थित 12 मंजिला इमारत सतगुरु शरणघर वाली फ्लैट में हुआ। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी दिक्षित गेडाम ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध की पहचान की गई है। पुलिस इस आरोपी की मूवमेंट को ट्रैक करने में जुटी है। क्राइम ब्रांच को शक है कि चोर सैफ अली खान की बगल वाली बिल्डिंग की दीवार फांदकर घुसा। इसके बाद डक्ट के रास्ते सीधे सैफ की बेडरूम तक जा पहुंचा।
सैफ अली खान और उनकी मेड पर हमला
मुंबई पुलिस ने बताया कि इस हमले में सैफ अली खान के साथ उनके घर में काम करने वाली एक मेड भी घायल हुई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैफ अली खान का इलाज जारी है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, फिललहाल सैफ की हालत स्थिर है। मेड की स्थिति भी स्थिर बताई गई है। इस हमले के बाद सीनियर अफसरों के साथ पुलिस की एक टीम सैफ के घर पहुंचकर सबूत जुटाए। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच तेज कर दी है।
हो सकता है डक्ट से घर में घुसा हो संदिग्ध
पुलिस के मुताबिक, सैफ अली खान के घर में एक डक्ट है जो उनके बेडरूम में खुलता है। संभावना जताई जा रही है कि हमलावर उसी रास्ते से घर में दाखिल हुआ हो। इस बात की जांच के लिए पुलिस ने कुछ कर्मचारियों और ठेकेदारों से पूछताछ की है। बता दें कि सैफ अली खान के अपार्टमेंट सोसाइटी में हाल ही में रिनोवेशन का काम हुआ है। ऐसे में इस कंस्ट्रक्शन में शामिल मजदूरों से भी पूछताछ की गई है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, कुल आठ टीमें इस मामले में जांच कर रही है। संदिग्ध को पकड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है।
सीसीटीवी फुटेज और सुरक्षा की जांच
मुंबई पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान की सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि उसने किसी भी अजनबी को सोसाइटी में दाखिल होते हुए नहीं देखा। यह भी जांच की जा रही है कि क्या हमलावर कोई चोरी करने के मकसद से सैफ के घर में घुसा था। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस सवाल पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। पुलिस ने कहा कि अभी हर पहलू से जांच जारी है।
पुलिस की जांच और फोरेंसिक टीम की मौजूदगी
सैफ अली खान के घर में हमले के बाद, मुंबई पुलिस ने एक फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा। इस टीम ने वहां से सभी अहम सबूत जुटाए। पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं, ताकि घटना की सही जानकारी मिल सके। पुलिस ने कहा कि यह सुनिश्चित किया गया है कि घटनास्थल से सभी सबूत ठीक से जुटाए जाएं ताकि मामले में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।