Saif Ali Khan Attack Case: अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने उस चाकू का तीसरा हिस्सा बरामद कर लिया है जिसे आरोपी शरीफुल ने वारदात में इस्तामल किया था। चाकू का ये टुकड़ा बांद्रा झील के पास से मिला है जो सैफ अली खान के घर से करीब 1.4 किलोमीटर दूर है। पुलिस चाकू के तीसरे टुकड़े को बरामद कर आगे की जांच कर रही है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी ने वारदात के बाद अपना हुलिया बदलने के लिए एक सैलून से अपने बाल भी कटवाए थे।
चाकू के तीनों टुकड़े बरामद
बता दें, आरोपी शरीफुल ने सैफ पर हमले के बाद चाकू का ये हिस्सा बांद्रा लेक के पास ट्रेंच में फेंक दिया था। जब पूछताछ में ये बात सामने आई तो पुलिस आरोपी को लेकर बांद्रा लेक के पास ले गई और करीब डेढ़ घंटे तक चाकू के हिस्से की तलाश में जुटी रही। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने जब सैफ पर हमला किया था तब चाकू टूट गया था, जिसमें से एक हिस्सा उनके घर पर घटनास्थल पर पाया गया, वहीं दूसरा हिस्सा एक्ट्र की रीढ़ की हड्डी में जा फंसा था जिसे डॉक्टरों ने सर्दरी कर निकाल था। वहीं तीसरा हिस्सा बांद्रा लेक के पास मिला है।
ये भी पढ़ें- Saif Stabbing Case: आधी रात को जान बचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर ने जताया आभार
सैफ की रीढ़ की हड्डी से मिला चाकू का हिस्सा
सैफ अली खान की सेहत अब ठीक है और वह लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट आए हैं। उनके घर के बाहर पुलिस सिक्योरिटी दी गई है और उनके आवास पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। दरअसल, 16 जनवरी को एक अज्ञात शख्स चोरी करने के लिए एक्टर के घर में घुसा था। वह सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में था, जब वहां मौजदू स्टाफ ने बीच-बचाव किया तो सैफ भी बीच में आए और तभी आरोपी ने एक्टर पर चाकू से कई वार कर दिए थे। इस हादसे में एक्टर के शरीर में 6 जगह पर गंभीर चोटें आईं। हादसे के दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच चाकू का टुकड़ धंस गया था।
चोरी करने आया था आरोपी
देर रात करीब 3.30 बजे एक्टर को ऑटो से लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने उनकी दो सर्जरी की है जिसमें से रीड़ की हट्टी से चाकू का टुकड़ा निकाला गया है। डॉक्टरों ने ये भी बताया कि अगर चाकू 2 मिलिमीटर और धंस जाता तो एक्टर कोमा में भी जा सकते थे।
ये भी पढ़ें- Saif Attack Case: बीमार थी मां, छिन गई नौकरी, फिर बनाया चोरी का प्लान; सैफ के हमलावर के सनसनीखेज खुलासे
सैफ अब सुरक्षित हैं और डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए हैं। वहीं मामले में मोहम्मद शरीफुल नामक आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शरीफुल बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है। पूछताछ में पता चला है कि उसने बांद्रा के अमीर लोगों के घरों को चोरी के लिए निशाना बनाया था, और वह पैसे चुरा कर अपने देश लौटना चाहता था।