Logo
Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। उसका दावा है कि उसे झूठे केस में फंसाने की साजिश रची गई है।

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। शरीफुल का दावा है कि उसने कोई अपराध नहीं किया और उसे फंसाने की साजिश की जा रही है। आरोपी ने खुद को बेकसूर बताते हुए उसपर झूठा केस दर्ज होना बताया है। 

ANI के अनुसार, अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमले के मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। आरोपी शरीफुल ने अपने वकील अजय गवली के माध्यम से दायर याचिका में दावा किया कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और उनके खिलाफ मामला मनगढ़ंत है।

फिलहाल यह केस बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है, लेकिन यह मुंबई सेशन कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में आता है। बताते चलें, जब पुलिस इस मामले में चार्जशीट शीट दाखिल करेगी तो उसके बाद केस सेशन कोर्ट में ट्रांसफर किया जाएगा।

आरोपी शरीफुल के दावे
आपको बता दें, बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है, जिसमें वह सैफ अली खान के घर की सीढ़ियों पर दिखाई दिया था। हालांकि, कोर्ट में दायर याचिका में शरीफुल ने दावा किया कि उसपर एफआईआर गलत तरीके से दर्ज की गई है। ये भी दावा है कि आरोपी ने जांच में पूरा सहयोग किया। पुलिस के पास पहले से ही सभी सबूत मौजूद हैं और आरोपी किसी भी तरह से मामले से छेड़छाड़ नहीं कर सकते। इस मामले में कोर्ट 1 अप्रैल को याचिका पर सुनवाई करेगा।

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan: चाकूबाजी हमले के बाद काम पर लौटे सैफ; गर्दन पर दिखे गहरे घाव के निशान

देर रात सैफ पर हुआ चाकू से हमला
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (54) पर 16 जनवरी को मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में स्थित उनके 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट के अंदर एक चोर घुस गया था। घुसपैठिए ने कथित तौर पर कई बार एक्टर पर चाकू से हमला किया था। अभिनेता को आपातकालीन सर्जरी के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनके शरीर की 2 सर्जरी हुईं। रीढ़ की हड्डी में 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा फंसा हुआ था। वहीं ठीक होते ही उन्हें कुछ दिनों बाद छुट्टी दे दी गई।

इस मामले में दो दिन बाद मुंबई पुलिस ने मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया जो मूल रूप से बांग्लादेशी नागरिक है। गिरफ्तारी से पहले, मुंबई पुलिस ने अभिनेता की बिल्डिंग से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अन्य व्यक्तियों को संदिग्ध हमलावर के रूप में हिरासत में लिया था।

 

 

 

5379487