Sanam Teri Kasam BO Collection: हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' (2016) अपने शुरुआती रिलीज़ के समय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन जब यह फिल्म शुक्रवार को फिर से सिनेमाघरों में उतरी, तो दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिलने लगा। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 5.14 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इसकी मूल रिलीज़ से कहीं अधिक है।

तीन दिन में रिकॉर्ड तोड़ कमाई
री-रिलीज़ के बाद 'सनम तेरी कसम' की कमाई 2016 में आई असल रिलीज़ से 170% ज्यादा हो गई है, जिससे यह हाईएस्ट ग्रॉसिंग री-रिलीज़ फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। वहीं वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दिनों में फिल्म की कुल कमाई लगभग 15 करोड़ 50 लाख हो चुकी है।

  • पहले दिन (7 फरवरी) - 4 करोड़ 25 लाख
  • दूसरे दिन (8 फरवरी) - 5.25 करोड़
  • तीसरे दिन (9 फरवरी) - 6 करोड़

ये भी पढ़े- Thandel BO Day 1: नागा चैतन्य की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी 'थंडेल', जानें कलेक्शन

सबसे दिलचस्प बात यह रही कि 'सनम तेरी कसम' ने लेटेस्ट रिलीज़ फिल्मों 'लवयापा' और 'बैडएस रवि कुमार' को भी पीछे छोड़ दिया। फिल्म की शानदार सफलता को देखते हुए हर्षवर्धन राणे के दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं। इस बीच अभिनेता अर्जुन रामपाल ने भी हर्षवर्धन राणे को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बधाई दी। 

नई फिल्मों के लिए बना सिरदर्द

'सनम तेरी कसम' ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि लेटेस्ट रिलीज़ फिल्मों 'लवयापा' और 'बैडएस रवि कुमार' को भी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर कर दिया। इन दोनों फिल्मों की कमाई बेहद कम रही। 9 साल पुरानी इस फिल्म की जबरदस्त वापसी ने नई फिल्मों का बिज़नेस लगभग ठप्प कर दिया है।

जुनैद कुमार और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' तीन दिन में सिर्फ 4.45 करोड़ की कमाई कर पाई। वहीं हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' तीन दिन में महज 6.15 करोड़ ही जुटा पाई।

ये भी पढ़े- Face Reveal: विक्रांत मैसी ने पहली बार दिखाया बेटे वरदान का चेहरा, पहले बर्थडे पर दिखाई झलक, देखें Pics

कहानी और कास्ट

'सनम तेरी कसम' एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें हर्षवर्धन राणे ने इंदर और मावरा हुसैन ने सरू का किरदार निभाया था। फिल्म में विजय राज भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की बेहतरीन कहानी और किरदारों ने दर्शकों के दिल पर अपनी छाप छोड़ दी। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन राधिका राव और विनय सप्रू ने किया है। वहीं फिल्म का निर्माण दीपक मुकुट ने किया है।