Sikandar Release Date: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक खुशखबरी है। हाल ही में फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं।
दरअसल, फिल्म की रिलीज़ के लिए ईद का दिन तय किया था लेकिन अभी तक ईद की सही तारीख नहीं पता चल पा रही है, जिसके चलते फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की तारीख की घोषणा कर दी है।
कब होगी फिल्म रिलीज़?
बुधवार 19 मार्च को फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्म की रिलीज़ डेट की जानकारी दी। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा- सिकंदर के साथ भारत के त्योहारों का जश्न मनाइए। इस बार जश्न होगा ट्रिपल क्योंकि हम गुड़ी पड़वा, उगादी और ईद के मौके पर आ रहे हैं। सिकंदर 30 मार्च 2025 को आपके करीबी सिनेमाघरों में दुनिया भर में रिलीज़ होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म निर्माताओं ने 30 मार्च को फिल्म रिलीज़ के फैसले को अच्छा बताया है। दरअसल, इस दिन रविवार भी है और गुड़ी पड़वा का त्योहार भी, जिसकी वजह से छुट्टी रहेगी। लेकिन निर्माताओं का यह फैसला कितना सही है, यह तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा।
ये भी पढ़ें- Sikandar New Song: 'सिकंदर नाचे' का टीज़र आउट, रश्मिका संग ठुमके लगाएंगे सलमान, जानें कब रिलीज़ होगा गाना
क्या है फिल्म की कास्ट?
ए आर मुर्गदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। इसमें सलमान खान के अलावा शरमन जोशी, सुनील शेट्टी, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और नवाब शाह शानदार किरदार निभा रहे हैं। वहीं, फिल्म में सलमान खान के अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आ रही हैं।