Logo
Chahal- Dhanashree Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा तलाक लेने के लिए गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। 20 मार्च को उनके तलाक पर कोर्ट फैसला सुनाएगा।

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है। गुरुवार (20 मार्च) को बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर मुंबई की फैमिली कोर्ट ने तलाक पर फैसला सुनाया। चहल की ओर से कोर्ट में प्रतिनिधित्व कर रहे एडवोकेट नितिन कुमार इसकी पुष्टि की है। उन्होंने ANI से कहा- "अदालत ने तलाक की याचिका मंजूर कर ली है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार करते हुए अपना फैसला सुनाया है। अब युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पति-पत्नी नहीं हैं।"

20 मार्च को चहल और धनश्री बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे। उन्हें कोर्ट के बाहर देखा गया जहां युजवेंद्र चहल अपने वकीलों के साथ अदालत के अंदर जाते दिखे। उन्होंने मास्क लगाए रखा था। कोर्ट पहुंचते ही मीडिया ने उन्हें कैप्चर करना शुरू कर दिया।

वहीं डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा भी गुरुवार को पति व क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक की कार्यवाही की सुनवाई के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचीं। वीडियो में उन्हें सफेद रंग खी टी-शर्ट और डेनिम पहने देखा जा सकता है। उन्होंने मास्क और चश्मा लगाया हुआ था। मीडिया को देखते ही धनश्री जल्द ही कोर्ट रूम के अंदर चली गईं।

धनश्री को 4.75 करोड़ की एलिमनी देंगे चहल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चहल और धनश्री के बीच एलिमनी को लेकर सेटलमेंट हो चुका है। चहल 4.75 करोड़ रुपए की राशि बतौर एलिमनी धनश्री को देंगे जिसमें से 2 करोड़ 35 लाख वह पहले ही दे चुके हैं। वहीं बुधवार को चहल की याचिका पर कोर्ट ने 20 मार्च को सुनवाई का आदेश दिया था क्योंकि 21 मार्च से वह IPL 2025 के चलते व्यस्त रहेंगे।

ये भी पढ़ें- Divorce: धनश्री वर्मा को ₹5 करोड़ की एलिमनी देंगे युजवेंद्र चहल; तलाक पर इस दिन आएगा कोर्ट का फैसला

वहीं चहल और धनश्री ने हाईकोर्ट में संयुक्त याचिका दायर कर मांग की थी कि उनके मामले में कूलिंग-ऑफ पीरियड को माफ किया जाए क्योंकि उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया है। दरअसल, हिंदू मैरिज एक्ट के तहत पति-पत्नी को तलाक से पहले 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड जरूरी होता है ताकि वे सुलह कर तलाक का फैसला बदल सकें।

2020 में चहल ने धनश्री से की थी शादी
बता दें, चहल और धनश्री ने 5 फरवरी, 2025 को बांद्रा की फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी। युजवेंद्र चहल ने डांस कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर धनश्री वर्मा से दिसंबर 2020 में लव मैरिज की थी। कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान दोनों डांस क्लास में प्रैक्टिस के दौरान करीब आए थे।

 

jindal steel jindal logo
5379487