Singham Again OTT Release: इस साल की धमाकेदार फिल्मों में से एक 'सिंघम अगेन' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहा। 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। लेकिन जिन लोगों ने अब तक इस फिल्म को सिनेमघरों में नहीं देखी है उनके लिए दोगुना मजा है, क्योंकि अब आप इसे घर बैठे ही देख सकते हैं। दरअसल 'सिंघम अगेन' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है।
कहां देख सकेंगे सिंघम अगेन?
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की ये फिल्म दर्शकों के बीच खासी पसंद की गई। अजय देवगन के साथ इस फिल्म अन्य 5 हीरो और दो अभिनेत्रियां नजर आईं जिन्होंने एक ब्लॉकबस्टर मल्टीस्टारर फिल्म का डोज दिया। 'भूल भुलैया 3' के साथ इसका क्लैश हुआ था लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ने कड़ी टक्कर दी। अगर आप इस फिल्म का मजा ओटीटी पर लेना चाहते हैं तो जानिए आप इसे कहां देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें- Singham Again BO Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' की दहाड़, 13 दिन बाद 300 करोड़ पार पहुंची फिल्म
- आपको बता दें, 'सिंघम अगेन' अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।
- लेकिन इसे देखने के लिए आपको कुछ चार्ज देना पड़ेगा। ये फिल्म फिलहाल प्राइम वीडियो पर रेंट उपलब्ध है। इसके लिए आपको 499 रुपए चुकाने होंगे।
- हालांकि कुछ समय बाद ये फिल्म इसी प्लेटफॉर्म पर फ्री में भी उपलब्ध हो जाए लेकिन केवल उन यूजर्स के लिए जो इसका सब्सक्रिप्शन ले चुके हैं।
'सिंघम अगेन' में अजय देवगन के साथ करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण नजर आए थे। इस ये फिल्म जितने लागत से बनी थी उतना बजट नहीं जुटा पाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघम अगेन ने महज 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।